भारत में तेजी से गिर सकते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट, जानें क्या है ओमिक्रॉन का तेल कनेक्शन?

coronavirus new variant omicron की वजह से भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में चिंता का माहौल है. य​ह चिंता और भी ज्यादा यूके में ओमिक्रॉन की वजह से हुई एक शख्स की मौत के बाद और ज्यादा गहरा गई है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
petrol diesel rates

petrol diesel rates( Photo Credit : News Nation)

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने पूरी दुनिया को दहशत में डाल दिया है. यूके में ओमिक्रॉन की वजह से हुई एक शख्स की मौत के बाद भारत समेत तमाम देशों की सरकारें अलर्ट मोड़ में आ गई हैं. लेकिन इस डरावनी खबर में राहत पहुंचाने वाली जानकारी भी शामिल है. दरअसल, सोमवार को तेल वायदा (Oil futures) में को गिरावट देखी गई. माना जा रहा है कि तेल वायदा में यह गिरावट दुनियाभर में ओमिक्रॉन (Omicron variant) के बढ़ते संक्रमण की चिंताओं की वजह से आई है. माना जा रहा है कि ओमिक्रॉन के फैलते संक्रमण की वजह से कच्चे तेल की मांग बेहद कमी देखी जा सकती है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- भारत पहुंची पानी से चलने वाली पहली कार, जानिए मार्केट में कब से शुरू होगी सेल?

विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) की एक रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीका से शुरू हुआ ओमिक्रॉन वेरिएंट अभी तक 60 से ज्यादा देशों को चपेट में ले चुका है. डब्ल्यूएचओ ने ओमिक्रॉन वेरिएंट में जोखिम “Very High” श्रेणी में रखा है. आपको बता देें कि ब्रेंट फ्यूचर्स (Brent futures) 76 सेंट अथवा 1.0% गिरकर 74.39 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया, जबकि यूएस वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (WTI) क्रूड 38 सेंट अथवा 0.5% गिरकर 71.29 डॉलर पर आ गया.

यह खबर भी पढ़ें-  100 रुपए में 100 किलोमीटर चलेगी आपकी कार, सरकार ने खोजा पेट्रोल-डीजल का विकल्प

लेकिन इस बीच बड़ा सवाल यह है कि कच्चे तेल की कीमतों में देखी जानी वाली इस गिरावट का असर भारत में कितना होगा? सवाल यह है कि क्या ऐसे हालातों में भारत भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती करेगा. हालांकि इस सवाल का जवाब देना थोड़ा मुश्किल है. वो इस वजह से क्योंकि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बीच भी तेल के दामों में गिरावट देखने को नहीं मिली थी. हालांकि तेल की बढ़ती कीमतों को देखते ही केंद्र सरकार ने पिछले दिनों उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिसके बाद राज्य सरकारों ने भी वैट का रेट घटाकर तेल की कीमतों से जनता को राहत दी थी. 

Source : News Nation Bureau

petrol new rate Petrol Cheap in Bihar Mumbai Diesel Rate petrol diesel rates Petrol Cheap in Uttar Pradesh Diesel Price Today Petrol Diesel Latest News Mumbai Petrol Rate diesel Diesel Price Hike petrol diesel breking news Petrol Price in UP diesel price
      
Advertisment