काम की खबर : देशभर में लागू हुआ NRC तो इन दस्‍तावेजों का कर लें इंतजाम

देशभर में NRC लागू होने के बाद आपको भारत की नागरिकता साबित करने के लिए कई तरह के दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जरूरी है कि आप अभी से ही इन दस्‍तावेजों को सहेज लें.

देशभर में NRC लागू होने के बाद आपको भारत की नागरिकता साबित करने के लिए कई तरह के दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जरूरी है कि आप अभी से ही इन दस्‍तावेजों को सहेज लें.

author-image
Sunil Mishra
New Update
काम की खबर : देशभर में लागू हुआ NRC तो इन दस्‍तावेजों का कर लें इंतजाम

काम की खबर : देशभर में लागू हुआ NRC तो इन दस्‍तावेजों का कर लें इंतजाम( Photo Credit : ANI Twitter)

नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill 2019) पर बहस के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) स्‍पष्‍ट बोल चुके हैं कि NRC (राष्‍ट्रीय नागरिक रजिस्‍टर) को देशभर में लागू किया जाएगा. हालांकि यह अभी स्‍पष्‍ट नहीं है कि देश भर के लिए NRC कब आएगा. देशभर में NRC लागू होने के बाद आपको भारत की नागरिकता (Citizenship) साबित करने के लिए कई तरह के दस्‍तावेजों की जरूरत पड़ेगी. जरूरी है कि आप अभी से ही इन दस्‍तावेजों को सहेज लें, अन्‍यथा आनन-फानन में आपको ऐसा करने में मुश्‍किलें पेश आएंगी.

Advertisment

यह भी पढ़ें : मुस्‍लिम लीग के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सुप्रीम कोर्ट में नागरिकता संशोधन कानून को चुनौती दी

अगर आप खुद को भारत का नागरिक साबित करना चाहते हैं तो आपके पास 1951 से पहले के कुछ डॉक्‍यूमेंट होने चाहिए. आपके पास 1951 से पहले का निवास प्रमाण, भूमि संबंधी कागजात और किरायेदार रिकॉर्ड, पासपोर्ट, एलआईसी पॉलिसी और एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स डॉक्युमेंट्स की जरूरत पड़ सकती है. एनआरसी के लिए दो लिस्ट बनाई गई है- लिस्ट A और लिस्ट B.

यह भी पढ़ें : केवल लीवर खींचना नहीं है जल्लाद का काम, क्‍या आप जानते हैं फांसी देने की पूरी औपचारिकता के बारे में

लिस्ट A में आने वाले नागरिकों को अपने कागजात जमा करने होंगे तो लिस्ट B में शामिल लोगों को पूर्वजों से संबंधित डॉक्युमेंट्स को जमा करने होंगे.

लिस्ट A में मांगे गए मुख्य डॉक्युमेंट्स इस प्रकार हैं.

  1. एजुकेशन सर्टिफिकेट एंड कोर्ट ऑर्डर रिकॉर्ड
  2. 1951 का एनआरसी
  3. 25 मार्च 1971 तक इलेक्ट्रोल रोल
  4. किरायेदारी के रिकॉर्ड
  5. सिटीजनशिप सर्टिफिकेट
  6. रेजिडेंट सर्टिफिकेट
  7. पासपोर्ट
  8. बैंक और LIC डॉक्युमेंट्स
  9. परमानेंट रेजिडेंट सर्टिफिकेट
  10. रिफ्यूजी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

लिस्ट B में शामिल मुख्य डॉक्युमेंट्स

  1. लैंड डॉक्युमेंट्स
  2. बोर्ड यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट
  3. बर्थ सर्टिफिकेट
  4. बैंक, पोस्ट ऑफिश्यिल सर्टिफिकेट
  5. राशन कार्ड
  6. वोटर लिस्ट में नाम
  7. कानूनी रूप से स्वीकार्य अन्य डॉक्युमेंट्स

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

amit shah nrc Modi Sarkar National Citizen Register
      
Advertisment