राशन कार्ड के लिए अब नहीं लगाने होंगे चक्कर, घर बैठे ही बना सकेंगे E-Ration Card

E Ration Card: राशन कार्ड आजकल देश के ज्यादातर लोगों की जरूरत होती है. लेकिन कई लोग राशन कार्ड (Ration Card) इसलिए नहीं बनवा पाते कि उसे बनवाने के लिए कई बार सप्लाई ऑफिस (supply office)के चक्कर लगाने पड़ते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
RATION CARD FREE

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

E Ration Card: राशन कार्ड आजकल देश के ज्यादातर लोगों की जरूरत होती है.  लेकिन कई लोग राशन कार्ड (Ration Card) इसलिए नहीं बनवा पाते कि उसे बनवाने के लिए कई बार सप्लाई ऑफिस (supply office)के चक्कर लगाने पड़ते हैं. अब सरकार ने ये सब परेशानी खत्म कर दी है. जी हां अब घर बैठे आप 5 मिनट ई-राशन कार्ड डाउनलोड (e-ration card download)कर सकते हैं. ई-राशन कार्ड से उन लोगों को भी फायदा मिलेगा, जो अपना राशन कार्ड कहीं खो गया है. यदि आपको राशन कार्ड का सीरियल नंबर याद होगा तो आप उसे भी देश में कहीं बैठे जनरेट कर सकते हैं. आइये जानते हैं क्या है ई-राशन कार्ड का ऑनलाइन प्रोसेस?

Advertisment

आधार से लिंक होना जरूरी 
आपको बता दें कि ई-राशन कार्ड आप तभी डाउनलोड कर पाएंगे, जब आपका आधार और राशन लिंग होगा. ई-राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको nfsa.gov.in पर जाना होगा. इसके बाद आपको होम पेज पर ही ई-राशन कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा. इसके बाद आप जरूरी डिटेल डालकर ई-राशनकार्ड निकाल सकते हैं. आपको बता दें नेट से आप वहीं राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जो आपका पहले से बना हो, न्यू राशन कार्ड जनरेट नहीं हो पाएगा. उसके लिए आपको मेनुअली ही राशन डीलर के माध्यम से प्रोसेस करना होगा.

राशन कार्ड की पोर्टेबल सर्विस भी हुई शुरू
झारखंड की बात करें तो कुछ स्थानों पर राशन कार्ड की पोर्टेबल्टी शुरु हो गई है. यानि एक देश एक राशन की पॅालिसी कुछ जगह लागू हो गई है. जानकारी के मुताबिक कुछ ही दिनों में पूरे देश में आप राशन कार्ड पोर्टेबल्टी सुविधा का लाभ ले सकेंगे. इसके बाद आप पूरे देश में एक राशन कार्ड से राशन ले सकेंगे. अभी तक आपको शहर बदलने पर राशन कार्ड भी बदलना पड़ता है. यानि जहां सुविधा का लाभ ले रहे हैं वहीं राशन कार्ड बनवाना पड़ता है.

नहीं है राशन की कमी 
हाल ही में सरकार ने कहा है कि फ्री राशन स्कीम को अभी बंद नहीं किया जाएगा. क्योंकि अभी राशन से सरकारी भंडार भरे हैं. कोई कमी नहीं आई है. दरअसल सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही थी कि सरकार के पास राशन खत्म हो गया है. लेकिन सरकार ने इस खबर को सिरे से खारिज कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी सरकार के पास कई माह का राशन स्टोर है.

tech tips tech news Ration Card ration card online Tech tips and tricks Ration Card new Update
      
Advertisment