Advertisment

अब 14 सितंबर तक करा सकते हैं आधार कार्ड अपडेट, UIDAI ने एक्सटेंड की डेट

Free Aadhar Card Update Date Extend: अगर आपने अभी तक भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. UIDAI बिना पैसा दिये आधार कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
Aadhar card update

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

Free Aadhar Card Update Date Extend: अगर आपने अभी तक भी आधार कार्ड को अपडेट नहीं कराया है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. UIDAI बिना पैसा दिये आधार कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड कर दिया है. मुफ्त में आधार कार्ड अपडेट कराने की अंतिम तारीख अब 14 सितंबर निर्धारित की गई है. अभी तक अंतिम तारीख 14 जून निर्धारित थी. डेट के एक्सटेंड करने के पीछे UIDAI  का उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा लोगों तक सुविधा का लाभ पहुंचाना है. क्योंकि करोड़ों आधार कार्ड ऐसे हैं जिनमें करेक्शन होना शेष है... 

यह भी पढ़ें : NEET UG 2024: ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 स्टूडेंट्स को फिर एग्जाम देने का मिला मौका, जानें क्या है पूरा मामला

कई बार बदल चुकी है तारीख
दरअसल, सबसे पहले फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2023  की गई थी. लेकिन इस डेडलाइन तक आधे आधार भी अपडेट नहीं हुए थे. जिसके बाद UIDAI  ने अंतिम तारीख बढ़ाकर 14 जून 2024 कर दी थी. लेकिन UIDAI  के आंकलन में अभी भी करोड़ों की संख्या में ऐसे आधार शेष हैं. जिन्हें अपडेट कराना जरूरी है. जिसके चलते एक बार फिर आधार कार्ड अपडेट की तारीख को एक्सटेंड किया गया. आपको बता दें कि अगर आपने 10 साल पुराना आधार कार्ड अपडेट नहीं कराया तो आपका आधार कार्ड रद्दी मान लिया जाएगा. 

अपडेट करने का प्रोसेस
यदि आप भी अपना आधार कार्ड अपडेट करना चाहते हैं तो आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर  जाएं. इसके बाद अपने आधार कार्ड से नए पेज को लॅागिन करें. जिसके बाद आपके रजिटर्ड नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. इसके बाद Document Update ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको डिटेल दिखेगी. इसके बाद डिटेल को वेरिफाई करना होगा और फिर अपली हाइपरलिंक पर क्लिक करना होगा. ऐसे ही एड्रेस अपडेट करने के लिए पते वाले ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद (Update Aadhaar online) ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. जिसके बाद नए पते का प्रूफ अपलोड करते हुए सब्मिट कर दें.

HIGHLIGHTS

  • अभी तक 14 जून थी मुफ्त आधार अपडेट कराने की अंतिम तारीख 
  • एड्रेस सहित नाम पता आदि कर सकते हैं अपडेट
  • जन सुविधा केन्द्र पर आधार कार्ड अपडेट के लगते हैं पैसे

Source : News Nation Bureau

Aadhaar Card News free Aadhaar updation Aadhaar Card Free Update Aadhaar card biometric information aadhaar update
Advertisment
Advertisment
Advertisment