logo-image

अब इन लोगों को नहीं मिलेगा फ्री गेंहू, चना और चावल, सरकार रद्द करेगी 10 लाख राशन कार्ड

Free Ration card: अगर आप भी फ्री राशन के लाभार्थी (free ration beneficiary)हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अब ऐसे लोगों को फ्री गेंहूं, चना और चावल नहीं मिलेंगे. जिन्होने गलत जानकारी के देकर राशन कार्ड (Ration card) बनवाया है.

Updated on: 06 Nov 2022, 01:05 PM

नई दिल्ली :

Free Ration card: अगर आप भी फ्री राशन के लाभार्थी (free ration beneficiary)हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है. क्योंकि अब ऐसे लोगों को फ्री गेंहूं, चना और चावल नहीं मिलेंगे. जिन्होने गलत जानकारी के देकर राशन कार्ड (Ration card) बनवाया है. सरकार ऐसे करीब 10 लाख राशन कार्ड रद्द करने का प्लान बना रही है. काफी समय के बाद विभाग ने देशभर से 10 लाख फर्जी राशन कार्डों  (10 lakh fake ration cards) को चिंहित किया है. राशन कार्डों की समीक्षा अभी चल रही है, कुछ दिन बाद यह संख्या बढ़ भी सकती है. आइये जानते हैं किन लोगों के राशन कार्ड रद्द (ration card canceled) होने की संभावना है.

यह भी पढ़ें : UP में बेटियों के लिए अच्छी खबर, योगी सरकार दे रही 15,000 रुपए

दरअसल, फ्री राशन (Free Ration card)का लाभ देश में 80 करोड़ से ज्यादा लोग ले रहे हैं. लेकिन देश में करोड़ों लोग ऐसे भी हैं जो इस सुविधा लेने के पात्र ही नहीं है. इसके बावजूद भी फ्री राशन सुविधा (ration facility) का लाभ सालों से उठा रहे हैं. हाल ही में सरकार ने 10 लाख अपात्र राशन कार्ड धारकों को चिंहित किया है. जिन्हें अब फ्री  गेंहू, चना और चावल का लाभ नहीं मिल सकेगा. क्योंकि अपात्र राशन कार्ड धारकों (ineligible ration card holders) की लिस्ट राशन डीलरों को भेजने के आदेश दिये गये हैं. राशन डीलर नाम चिंहित कर ऐसे कार्ड धारकों की रिपोर्ट जिला मुख्यालयों को भेजेंगे. जिसके बाद इनके कार्ड रद्द कर दिये जाएंगे.

इन लोगों को किया गया चिंहित 
एनएफएसए  के मुताबिक जो कार्ड धारक  इनकम टेक्स पे करते हैं . इसके अलावा जिनके पास 10 बीघा से ज्यादा जमीन हैं. ऐसे लोगों की भी लिस्ट तैयार की है. वहीं कार्ड कैंसिल होने वालों में ऐसे लोग भी शामिल हैं. जिन्होने पिछले 4 माह में फ्री राशन नहीं लिया है. वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो फ्री राशन लेकर व्यापार करते हैं. ऐसे लोगों को भी चिंहित किया है. बताया जा रहा है कि फर्जी तरीके से राशन कार्ड का यूज करने वालों में सबसे ज्यदा संख्या यूपी की बताई जा रही है. हालाकि अभी भी राशन कार्ड धारकों की पात्रता चैक करने का काम किया जा रहा है.