logo-image

अब VIP नंबर के लिए नहीं होगी परेशानी, नियमों में हुआ बदलाव

Vip Numbers Rule Changing: यदि आप अपने नए वाहन का वीआईपी नंबर (Vip Numbers)लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपकी मुश्किल काफी आसान कर देगी. क्योंकि परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर को लेकर होने वाली खींच-तान को देखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किया है.

Updated on: 29 Nov 2022, 07:20 PM

highlights

  • परिवहन विभाग ने अब वीआईपी नंबर्स के लिए फीस की निर्धारित
  • निलामी व्यवस्था में अक्सर दो पक्षों में हो जाता था झगड़ा

नई दिल्ली :

Vip Numbers Rule Changing: यदि आप अपने नए वाहन का वीआईपी नंबर (Vip Numbers)लेने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपकी मुश्किल काफी आसान कर देगी. क्योंकि परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर को लेकर होने वाली खींच-तान को देखते हुए कुछ नियमों में बदलाव किया है. जिसके बाद वीआईपी नबंर पाने के लिए कोई आपस में नहीं झगड़ेगा. नए नियमों के तहत विभाग ने कुछ नंबर्स की फीस निर्धारित की है.  साथ ही प्रोसेस को भी काफी हद तक आसान कर दिया है. संबंधित आरटीओ ऑफिस (RTO office) में आपको संबंधित अधिकारी वीआईपी नंबर्स की लिस्ट दिखा देगा. उसके बाद आप निर्धारित फीस भरकर नंबर पा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : अब सिर्फ 25 रुपए प्रति लीटर में चलेगी आपकी कार, सरकार लेने जा रही है ये बड़ा फैसला

हो जाता था झगड़ा
 दरअसल, वीआईपी नंबर हर रसूखदार व्यक्ति की चाहत होती है. इसी के चलते कई बार जब दो रसूखदार व्यक्ति एक ही नबंर लेने पर अड़ जाते थे, तो झगड़ा होना लाजमी था. जिससे कई बार आरटीओ ऑफिस के अधिकारी भी विवाद में पड़ जाते थे. साथ ही उनपर ज्यादा पैसे लेकर नंबर देने का आरोप भी लगता था. इसके अलावा वीआईपी नंबर की निलामी होती है. यानि जो ज्यादा बड़ी बोली लगाएगा. उसे परिवहन विभाग नंबर दे देगा. लेकिन अब व्यवस्था में कुछ बदलाव किया गया है. जिसके बाद सारी टेंशन खत्म हो जाएगी.

घर बैठे करें आवेदन 
डिजिटली युग में अब सारे काम ऑनलाइन ही हो जाते हैं. इसी तरह वीआईपी नंबर्स लेने का तरीका भी डिजिटली हो गया है. इसके लिए आपको परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वहां आपको वीआईपी नंबर का ऑप्शन मिलेगा. वहां क्लिक करने के बाद आपको जो नंबर चाहिये उसे भरना होगा. उसके बाद शुल्क का भुगतान करने  के बाद आप वीआईपी नबंर प्राप्त कर सकेंगे. यदि वह नंबर इससे पहले किसी को एलॅाट नहीं किया गया है.

 अलग-अलग रेट
आपको बता दें कि देशभर में अलग-अलग राज्य में वीआईपी नंबर्स की कीमत भी अलग है. जैसे उत्तर प्रदेश में आपको अगर मनपसंद नंबर चाहिये तो बोली 1 लाख से ज्यादा भी जा सकती है. इसके अलावा दिल्ली में इस तरह के ग्राहक कम है. यहां आपको 40 से 50 हजार रुपए में भी वीआईपी नंबर मिल सकता है. निलामी की बोली जो व्यक्ति अधिक लगाएगा. विभाग उसी व्यक्ति को नंबर एलॅाट कर देगा.