logo-image

अब इन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर हो जाएगी 26,000 रुपए, नियमों में होगा बदलाव

7th Pay Commission: अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी (central employee)हैं तो आपके अच्छे दिन आने में चंद दिन ही बचे हैं. क्योंकि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की योजना बनाई है.

Updated on: 25 Jul 2022, 08:32 PM

highlights

  • सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में होगा लगभग 8000 रुपए का इजाफा 
  • सरकार अगस्त के पहले सप्ताह में ही दे सकती है फिटमेंट फेक्टर बढ़ाने को मंजूरी 

नई दिल्ली :

7th Pay Commission: अगर आप केन्द्रीय कर्मचारी (central employee)हैं तो आपके अच्छे दिन आने में चंद दिन ही बचे हैं. क्योंकि सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में इजाफा करने की योजना बनाई है. बढोतरी के बाद कर्मचारियों की सैलरी न्यूनतम 26000 रुपए हो जाएगी. जिससे उनकी सैलरी में बंपर उछाल देखने को मिलेगा. अभी तक केन्द्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए है. जिसमें 8000 रुपए का इजाफा करने की तैयारी है. इजाफे के बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 26000 रुपए हो जाएगी. हालाकि सरकार ने अभी तक इसकी घोषणा नहीं की है. लेकिन सूत्रों का दावा है कि अगस्तव फर्स्ट वीक में ही कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. इसकी महज औपचारिक घोषणा ही बाकी है.

सैलरी में आएगा उछाल 
अगर सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के फिटमेंट फैक्टर में बढ़ोतरी की घोषणा करती है तो उनके वेतन में काफी इजाफा हो जाएगा. आपको बता दें कि वर्तमान में कर्मचारियों को फिटमेंट फैक्टर के तहत 2.57 प्रतिशत के आधार पर वेतन मिल रहा है, जिसे बढ़ाकर 3.68 प्रतिशत किया जाता है, तो कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन में 8,000 रुपये की वृद्धि होगी. इसका मतलब है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों का न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये से बढ़ाकर 26,000 रुपये कर दिया जाएगा. अभी न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपये है.

ऐसे समझें गणित 
फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाकर 3.68 करने पर कर्मचारियों का मूल वेतन 26,000 रुपये होगा. अभी अगर आपका न्यूनतम वेतन 18,000 रुपये है, तो आपको भत्तों को छोड़कर 2.57 फिटमेंट फैक्टर के अनुसार 46,260 रुपये (18,000 X 2.57 = 46,260) मिलेंगे. अब अगर फिटमेंट फैक्टर 3.68 है तो आपका वेतन 95,680 रुपये (26000X3.68 = 95,680) होगा.