Hyperloop Train: सरकार ने देश में सड़कों का जाल बिछाकर और वंदेभारत ट्रेन दौड़ाकर बता दिया है कि यहां अमेरिका जैसी सभी सुविधा मिल सकती है. अब जल्द ही आपको हाईपरलूप ट्रेनों में सफर करने का मौका मिलेगा. जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों में 3 घंटे का सफर सिर्फ 20 मिनट में पूरा हो जाएगा. खास बात ये है कि फ्लाइट से भी इस दूरी को तय करने में 45 मिनट से ज्यादा वक्त लगता है. यानि फ्लाइट से भी आधे समय में आप इन दो शहरों की यात्रा कर सकेंगे. पूणे में इसका ट्रायल चल रहा है.
यह भी पढ़ें : ये हैं देश के 3 क्रेडिट कार्ड्स, जिन पर मिलती हैं अहम सुविधाएं
148 किमी का सफर सिर्फ 20 मिनट
आपको बता दें कि बई से पुणे की दूरी करीब 148 किलोमीटर है. यदि आप इस दूरी को फ्लाइट से भी तय करते हैं तो 45 मिनट लग जाते हैं. लेकिन हाइपरलूप ट्रेनों के जरिये इस दूरी को महज 20 से 25 मिनट में तय किया जा सकेगा. साथ ही इनका किराया हवाई सफर से कम रखा जाएगा. जानकारी के मुताबिक पुणे स्थित स्टार्टअप क्विंट्रांस हाइपरलूप (Quintrans Hyperloop) ने बताया कि 2032-33 तक इस सुविधा को आम लोगों के लिए शुरु करने की प्लानिंग है. आपको बता दें कि यह देश की पहली ट्रेन होगी मुंबई-पुणे के बाद दिल्ली-चंडीगढ़ और चेन्नई-बैंगलोर जैसे बड़े शहरों के बीच चलाई जाएगी.
किफायती होगा किराया
क्विंट्रांस हाइपरलूप के फाउंडर प्रणय लुनिया के मुताबिक, फ्लाइट की तुलना में इसका किराया आधा रहेगा. जबकि यह सबसे सुरक्षित ट्रांसपोर्टेशन में से एक माना जाता है. मुंबई से पुणे के बीच हाइपरलूप ट्रेन का किराया 1000 रुपये से लेकर 1,500 रुपये तक ही रहेगा. इसलिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. जबकि इस दूरी को तय करने में 3 से 4 हजार रुपए का खर्च फ्लाइट से आता है. फिलहाल इस प्रोजेक्ट का परीक्षण पुणे में चल रहा है. इसके लिए 100 मीटर लंबी वैक्यूम ट्यूब का निर्माण किया है. स्पीड़ की बात करें तो 700 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ये ट्रेन फर्राटा भरती नजर आएगी.
HIGHLIGHTS
- पूणे में चल रहा हाइपरलूप ट्रेनों का ट्रायल
- सरकार कर रही हाइपरलूप ट्रेनें चलाने की तैयारी
- 3 घंटे से ज्यादा का सफर सिर्फ 20 मिनट में हो जाएगा पूरा
Source : News Nation Bureau