logo-image

अब जनधन खाता धारकों की आई मौज, 100000 लाख की सुविधा का मिलेगा लाभ

Jan Dhan Yojana: अगर आप जनधन खाता धारक (Jan Dhan account holder)हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार जनधन खाता धारकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ फायदे की स्कीम लेकर आती रहती है.

Updated on: 24 Nov 2022, 07:01 PM

highlights

  • जनधन स्कीम के तहत नवंबर 2022 तक खोले जा चुके हैं लगभग 46 करोड़ अकाउंट्स
  • आधार कार्ड को जनधन खातों से लिंक कराने पर ही मिलेगा सुविधा का लाभ 

नई दिल्ली :

Jan Dhan Yojana: अगर आप जनधन खाता धारक (Jan Dhan account holder)हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. क्योंकि सरकार जनधन खाता धारकों के लिए आए दिन कुछ न कुछ फायदे की स्कीम लेकर आती रहती है. आपको बता दें कि जनधन खाता धारकों को रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card)की सुविधा सरकार की ओर से मिलती है. जिसके तहत आप पूरे 1 लाख के बीमा कवर (1 lakh insurance cover)का लाभ उठा सकते हैं. हालाकि ये स्कीम पुरानी है. लेकिन आज भी जानकारी के अभाव में लोग स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं. इसके अलावा भी जनधन खाता धारकों को सरकार कई सुविधाएं देती हैं. आइये जानते हैं कब मिलता है आपको पूरी सुविधाओं का लाभ.

यह भी पढ़ें : Gold Price: एक बार फिर घटे 14,18, 22 कैरेट सोने के दाम, सिर्फ 27702 रुपए प्रति तौला करें खरीदारी

30 हजार  का डेथ इंश्योरेंस
आपको बता दें की जहां जनधन खाता धारकों को किसी वजह से डेथ होने पर 1 लाख रुपए का इंश्योरेंस नॅामिनी को दिया जाता है. वहीं 30 हजार रुपए का डेथ इंश्योरेंस भी दिया जाता है. लेकिन ये लाभ आप तभी ले पाएंगे, जब आपने अपना आधार पेन कार्ड से लिंक करा रखा हो. अन्यथा लाभ से वंचित रह जाएंगे. इसलिए यदि किसी खाता धारक का आधार लिंक नहीं है तो तत्काल कर लें. आंकड़ों के मुताबिक अब तक कुल 46 करोड़ से ज्यादा जनधन खाते खोले जा चुके हैं. लेकिन अभी भी दूर-दराज गांवों में लाखों लोग ऐसे हैं. जिन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है.

ऐसे कराएं लिंक 
खाते को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको संबंधित बैंक ब्रांच में जाना होगा. जाते वक्त आपको आधार कार्ड की फोटो कॅापी भी साथ ले जानी होगी. इसके बाद ब्रांच से आपको एक फॅार्म मिलेगा. जिसे फिल करके आपको संबंधित अधिकारी को देना होगा. इसके अलावा आप मोबाइल एसएमएस के माध्यम से भी आधार खाते से लिंक कर सकते हैं. टोल फ्री नंबर से आप अपने रजिस्टर्ड नंबर से एसएमस भेजें. जिसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा. जिसे ऑप्शन पर फिल करें. इस तरह भी आपका खाता आधार से लिंक कर दिया जाएगा.