logo-image

UIDAI के इस खास फीचर से बच सकते हैं धोखाधड़ी से , बस भेजना होगा एक SMS

इस फीचर से लोगों को काफी फायदे होंगे जैसे वे डेटा लीक के खतरे से बच पाएंगे, आधार कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं सुरक्षित रह सकेंगे

Updated on: 09 Oct 2019, 07:42 AM

नई दिल्ली:

कुछ समय पहले आ आधार कार्ड के डेटा लीक का मामला काफी चर्चाओं में था जिसेस लोग काफी चिंता में आ गए थे. ऐसा इसलिए क्योंकि अगर किसी भी वजह से लोगों के आधार का डेटा लीक हो जाता तो उनका काफी नुकसान हो सकता है. इस तरह के नुकसान से बचने के लिए यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक फीजर जारी किया है जिससे आप अपना आधार नंबर लॉक या अनलॉक कर सकेंगे.

इस फीचर से लोगों को काफी फायदे होंगे जैसे वे डेटा लीक के खतरे से बच पाएंगे, आधार कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी की घटनाओं सुरक्षित रह सकेंगे. यूजर अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से अपने आधार कार्ड के नंबर को भेजकर उसे लॉक करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं. आइए जानते हैं आप कैसे कर सकते हैं अपना आधार कार्ड लॉक या अनलॉक-

यह भी पढ़ें: अब कार-बाइक के लिए मनचाहा नंबर लेना हुआ आसान, जानें किस नंबर के लिए कितना शुल्‍क

1. सबसे पहले अपने आधार नंबर को लॉक करने के लिए यूजर को 1947 पर GETOTP लिखकर मैसेज भेजना पड़ेगा.
2. इसके बाद यूजर को OTP आएगा. OTP मिलने के बाद यूजर को दोबारा 1947 मैसेज भेजना पड़ेगा.
3. इस मैसेज में यूजर को आधार नंबर और OTP के साथ LOCKUID लिखकर भेजना पड़ेगा जिसके बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा.

यह भी पढ़ें: रसोई गैस की किल्लत भूल ही जाइए, यहां से मिलेगा तुरंत गैस सिलेंडर

वहीं अगर आप अपने आधार नंबर को अनलॉक करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले 1947 पर GETOTP लिखकर मैसेज भेजना पड़ेगा. इसके बाद आपको एक OTP आएगा. . OTP मिलने के बाद यूजर को दोबारा 1947 मैसेज भेजना पड़ेगा. इस मैसेज में यूजर को आधार नंबर और OTP के साथ UNLOCKUID लिखकर भेजना पड़ेगा जिसके बाद आपका आधार नंबर अनलॉक हो जाएगा.