उत्‍तर रेलवे ने जारी की 16 जोड़ी होली स्‍पेशल ट्रेनों की सूची, देखें पूरी लिस्ट

होली के मौके पर घर लौटने वाले लोगों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. मतलब 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो 430 फेरे लगाएंगी.

होली के मौके पर घर लौटने वाले लोगों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. मतलब 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो 430 फेरे लगाएंगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Indian Railway

भारतीय रेल( Photo Credit : फाइल फोटो)

होली (Holi ) के त्‍योहार में करीब एक सप्ताह का वक्त रह गया है. लोग होली पर अपने घर जाते हैं. परिवार के साथ मिलकर होली मनाते हैं. होली के मौके पर घर लौटने वाले लोगों की भीड़ देखते हुए उत्तर रेलवे ने 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. मतलब 16 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलेंगी, जो 430 फेरे लगाएंगी.

Advertisment

इससे पहले भी भारतीय रेल ने होली के मौके पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया था. ई दिल्ली, पटना, गया, वाराणसी, अम्बाला, सहारनपुर, बरौनी, लखनऊ और कटरा समेत कई शहरों के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी.

उत्तर रेलवे ने जिन 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है उनके नाम हैं-

1. नई दिल्‍ली-बरौनी-नई दिल्‍ली (04404) और नई दिल्‍ली-बरौनी स्‍पेशल (04403)

2. आनंद विहार टर्मिनल-पटना- आनंद विहार टर्मिनल (04022) और आनंद विहार टर्मिनल- पटना एसी स्‍पेशल किराया स्‍पेशल (04021)

3. आनंद विहार टर्मिनल-गया- आनंद विहार टर्मिनल (04044) और आनंद विहार टर्मिनल-गया स्‍पेशल (वाया प्रयागराज) (04043)

4. हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन (04418) और हजरत निजामुद्दीन-पुणे एसी स्‍पेशल ट्रेन

5. चंडीगढ़-गोरखपुर-चंडीगढ़ (04924) और चंडीगढ़-गोरखपुर स्‍पेशल (04423) ट्रेन

6. गाजियाबाद-अलीगढ़-गाजियाबाद (04442) और गाजियाबाद-अलीगढ़ ईएमयू स्‍पेशल (04441) ट्रेन

7. आनंद विहार टर्मिनल-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा- आनंद विहार टर्मिनल (04401) और आनंद विहार टर्मिनल- श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा एसी स्‍पेशल किराया स्‍पेशल (04402)
8. लखनऊ-कोलकाता-लखनऊ (04206) और लखनऊ-कोलकाता एक्‍सप्रेस विशेष (04205)

9. बठिंडा-वाराणसी-बठिंडा (04998) और बठिंडा-वाराणसी स्‍पेशल (04997)

10. नंगल डैम-लखनऊ-नंगल डैम (04502) और नंगल डैम-लखनऊ वीकली स्‍पेशल किराया स्‍पेशल (04501)

11. श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-वाराणसी-श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा (04612) और श्री माता वैष्‍णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्‍पेशल (04611)

12. हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन (04420) और हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ-लखनऊ एसी स्‍पेशल (04419)

13. आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ- आनंद‍ विहार टर्मिनल (04422) और आनंद विहार टर्मिनल- लखनऊ एसी स्‍पेशल (04421)

14. नई दिल्‍ली-वाराणसी-नई दिल्‍ली (04074) और नई दिल्‍ली-वाराणसी स्‍पेशल (04073)

15. सहारनपुर-अंबाला कैंट-सहारनपुर (04921) और सहारनपुर-अंबाला कैंट मेमू स्‍पेशल (04922)

16. आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्‍या- आनंद विहार टर्मिनल (04052) और आनंद विहार टर्मिनल- कामाख्‍या एक्‍सप्रेस (04051)

Source : News Nation Bureau

Indian Railway northern railway Train Special Train Holi 2020
Advertisment