Advertisment

Nitin gadkari का बड़ा फैसला, 1 अप्रैल से टोल का देना होगा ज्यादा पैसा

Toll- Tax Latest Update: नेशनल हाईवे (National Highway) पर चलने वाले छोटे वाहनों को टोल के लिए 10-15 रुपये देने होंगे वहीं कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स 65 रुपये देने होंगे. इससे नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों का खर्चा बढ़ जाएगा. 

author-image
Shivani Kotnala
New Update
Toll- Tax Latest Update

Toll- Tax Latest Update( Photo Credit : Source: Twitter/nitin_gadkari)

Advertisment

Toll- Tax Latest Update: 1 अप्रैल से टोल टैक्स को लेकर कुछ नियम बदलने जा रहे हैं. इसलिए यह खबर खास ही नहीं आम व्यक्ति के लिए भी काम की साबित होने वाली है. 1 अप्रैल 2022 से गाड़ी से सफर करना महंगा होने जा रहा है. सरकार ने टोल टैक्स को बढ़ा दिया है. दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने 1 अप्रैल यानी आज रात 12 बजे से टोल टैक्स (Toll Tax) में बढ़ोतरी की है. टोल टैक्स (Toll Tax) के लिए 10- 65 रुपये तक बढ़ोतरी की जा रही है. नेशनल हाईवे (National Highway) पर चलने वाले छोटे वाहनों को टोल के लिए 10-15 रुपये देने होंगे वहीं कमर्शियल वाहनों का टोल टैक्स 65 रुपये देने होंगे. इससे नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों का खर्चा बढ़ जाएगा. 

यह भी पढ़ेंः DA Hike: ये कर्मचारी हुए मालामाल, सैलरी में इजाफे को लेकर सरकार की मंजूरी

कितना अंतर आएगा टोल टैक्स में
सराय काले खां से काशी टोल प्लाजा तक कार और जीप वालों को पहले 140 रुपये देने होते थे वहीं अब इसके लिए 155 रुपये देने होंगे. सराय काले खां से रसूलपुर सिकरोड प्लाजा पर नए नियमों के अनुसार वाहन चालकों को 100 देने होंगे. लखनऊ से अयोध्या जाने वाले वाहनों को अब छोटे निजी वाहनों के लिए 110 रुपये देने होंगे. वहीं ट्रक या बस के लिए यहां 365 रुपये टोल वसूला जाएगा. लखनऊ से कानपुर हाइवे पर नवाबगंज प्लाजा भी अब महंगा हो गया है. अब छोटी गाड़ियों को 90 रुपये और कमर्शियल वाहनों के लिए 295 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा. वहीं लखनऊ से सुल्तानपुर हाइवे पर अब छोटे वाहनों के लिए 95 रुपये देने होंगे और डबल एक्सल वाहनों के लिए 325 रुपये टोल- टैक्स के देने होंगे.

HIGHLIGHTS

  • आज रात 12 बजे से 10- 15% बढ़ जाएगा टोल टैक्स
  • रोजाना नेशनल हाईवे पर सफर करने वालों का खर्चा बढ़ जाएगा
toll tax new rules Toll Tax Rules toll tax latest update toll tax update toll tax latest news toll tax hike news toll tax news toll tax hike toll tax new rules april 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment