काम की खबरः चुनाव से पहले रेलवे देने जा रहा यात्रियों को ये बड़ी सौगात

चुनाव से ऐन पहले रेलवे एक अप्रैल से यात्रियों को ऐसी सौगात देने जा रहा जिससे उनकी जेब नही कटेगी.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
काम की खबरः चुनाव से पहले रेलवे देने जा रहा यात्रियों को ये बड़ी सौगात

प्रतिकात्‍मक चित्र

भारतीय रेल अपने यात्रियों को एक बड़ी सौगात देने जा रहा है वह भी चुनाव से ऐन पहले. रेलवे एक अप्रैल से यात्रियों को ऐसी सौगात देने जा रहा जिससे उनकी जेब नही कटेगी. आपको बता दें कि अगर पहली ट्रेन लेट होने की वजह से आपकी कनेक्टिंग ट्रेन छूटती है तो उसका पैसा अब डूबेगा नहीं बल्‍कि रेलवे उसे वापस करेगा. इसके लिए पहली ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के तीन घंटे के भीतर टिकट सरेंडर करना होगा. तब दूसरी ट्रेन की टिकट का पूरा पैसा वापस होगा, कोई चार्ज नहीं लगेगा.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः फेसबुक और इंस्टाग्राम आज दूसरे दिन भी ठप, परेशान यूजर्स ट्विटर पर कर रहे शिकायत

अभी तक ऐसी सुविधा नहीं थी. पैसा तभी वापस होगा जब आपकी आगे की ट्रेन कनेक्टिंग होगी. कनेक्टिंग मतलब पहली ट्रेन से जिस स्टेशन पर आप उतरेंगे, उसी स्टेशन से आगे की ट्रेन होनी चाहिए.

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Elections 2019: Voter list में आपका नाम है या नहीं, जानें मोबाइल से कैसे करें चेक

इस नई सुविधा के तहत एक ही पीएनआर नंबर (PNR) पर आपके दोनों टिकट होंगे. जैसे आपने पहली टिकट गोरखपुर से दिल्ली के लिए कराई और दूसरी टिकट दिल्ली से कहीं आगे की ली तो इन दोनों टिकटों का पीएनआर (PNR)एक ही होगा. एक ही पीएनआर होने से यह फायदा होगा यदि यात्री कनेक्टिंग ट्रेन छूटने की बात कहकर पैसा वापस लेने जाता है तो रेलवे पीएनआर नंबर से यह चेक कर सकेगा कि आपने बुकिंग के दौरान आगे उक्त ट्रेन का ही टिकट लिया था या नहीं.नई पीएनआर (PNR) लिंकिंग सुविधा के लिए सीआरआईएस और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने अपने सॉफ्टवेयर में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं, ये एक अप्रैल से देखने को मिलेंगे. 

इनका रखें ध्यान

  • दोनों ट्रेनों (कनेक्टिंग) का टिकट लेते समय यात्री की डिटेल एक ही होनी चाहिए.
  • मुख्य ट्रेन में यात्री का उतरने का स्टेशन और कनेक्टिंग ट्रेन में यात्री के चढ़ने का स्टेशन एक होना चाहिए.

ये है पैसा वापस लेने का नियम

  • जिस स्टेशन पर आप उतरे हैं और कोई काउंटर उपलब्ध नहीं है तो ऐसी असाधारण स्थिति में ऑनलाइन टीडीआर तीन दिनों तक फाइल किया जा सकता है. सीसीएम या रिफंड कार्यालय द्वारा जांच के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा. ऑनलाइन टिकट करने वाले यात्रियों को भी टीडीआर
  • दाखिल करना होगा. हालांकि इन्हें पहली ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचने के तीन घंटे के भीतर टीडीआर दाखिल करना होगा.

Source : News Nation Bureau

pnr what is connecting train IRCTC connecting train Railway gift
      
Advertisment