Advertisment

New Year 2023: Bank Locker, Lpg Price, Credit Card सहित बदले ये नियम

Rule Changes 1st January 2023: आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पिछले दो दिनों से देश नए साल (New Year 2023) के स्वागत के जश्न में डूबा है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
image 4

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Rule Changes 1st January 2023: आखिर वो दिन आ ही गया, जिसका देशवासी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. पिछले दो दिनों से देश नए साल (New Year 2023) के स्वागत के जश्न में डूबा है. लेकिन आज से आपकी जेब से जुड़े  कई नियम बदल गए हैं. जिनका आम आदमी से सीधा सरोकार है. एलपीजी सिलेंडर प्राइज (lpg cylinder price) से लेकर बैंक लॅाकर (bank locker),एनपीएस संबंधी नियमों में बदलाव किया गया है. बदले हुए नियमों से आपको सुविधा के साथ  जेब भी ढीली हो सकती है. क्रेडिट कार्ड, केवाईसी जैसे लगभग 5 नियम 1 जनवरी 2023 से प्रभावी हो गए हैं. इसलिए समय रहते आप नियमों के बारे में जान लें. ताकि कोई परेशानी न हो सके.

यह भी पढ़ें : LPG Price Today: नए साल पर रिकार्ड सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, सिर्फ 648 रुपए में करें खरीदारी

बैंक लॅाकर 
देश में संचालित लगभग सभी बैंक ग्राहकों को लॅाकर की सुविधा देत हैं. लेकिन 1 जनवरी 2023 से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक लॅाकर से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव किये हैं. जैसे अब सभी लॅाकर धारकों को लॅाकर एग्रीमेंट बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है. जिसमें ग्राहक द्वारा लॅाकर में रखे सामान की जिम्मेदारी की बातें लिखित में होंगी. यही नहीं यदि ग्राहक द्वारा कुछ गलत किया जाता है. तो ग्राहक लायबिलिटी लॉकर के वार्षिक किराये के 100 गुना तक होगी. ये नियम 1 जनवरी 2023 से लागू कर दिया गया है.

आंशिक निकासी का नियम 
एनपीएस में फंड निकासी को विकास प्राधिकरण  ने नए नियम बनाएं हैं. जिन्हें फॅालो करते हुए ही आंशिक धनराशि की निकासी हो पाएगी. जानकारी के मुताबिक केंद्र, राज्य और केंद्रीय स्वायत्त निकाय के ग्राहक अब निकाशी के लिए अपना आवेदन जमा कर सकते हैं. जिसके बाद नोडल अधिकारी की प्रमाणिकता के बाद ही नेशनल पेंशन स्कीम  के तहत आप आंशिक निकासी कर सकते हैं. अभी तक पेंशन धारक सीधे आवेदन करके भी पेंशन निकाल लेते थे.

क्रेडिट कार्ड संबंधी नियम 
1 जनवरी 2023 से यानि रविवार  से एचडीएफसी सहित कई बैंकों ने अपने क्रेडिट कार्ड पर ग्राहक को देने वाले रिवार्ड्स प्वाइंट्स में बदलाव किया है. यानि अब किस मद्द में आपने क्रेडिट कार्ड़ से भुगतान किया है उसके हिसाब से बैंक आपको रिवार्ड्स देगा. किसी भी ट्रांजेक्शन पर रिवार्ड्स नहीं मिल पाएंगे. वहीं  सभी बीमा धारकों को केवाईसी कराना अनिवार्य किया है. इसमें स्वास्थ्य, मोटर व अन्य कोई भी इंश्योरेंश शामिल है.

 

New year 2023 news New year 2023 news in hindi NPS new rules NPS new rules in hindi insurance kyc rules insurance kyc rules in hindi new rules in 2023 new rules from 1st january 2023 credit card new rules
Advertisment
Advertisment
Advertisment