Advertisment

WhatsApp में आ रहा ये धांसू फीचर, क्या आपके फोन में करेगा काम...

new update in whatsapp : इस नए अपडेट के आने के बाद आपको काफी सारी सहूलियत मिल जाएंगी.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
new update in whatsapp

new update in whatsapp( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

New Update in WhatsApp : जब से प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर हंगामा हुआ है तभी से WhatsApp नए-नए फीचर पर काम करता रहता है. पिछले कुछ समय में WhatsApp ने एक से एक धांसू फीचर अपने अपडेट के जरिए यूजर को दिए हैं. इसी बीच WhatsApp एक और आपके लिए धांसू फीचर ले कर आ रहा है. वो ये कि बैकग्राउंड में भी वॉइस मैसेज या फिर गाना चलता रहेगा. इस फीचर की डिमांड बहुत सारे यूजर काफी समय से कर रहे थे.

यह भी पढ़ें - IND vs PAK : अगर रमीज राजा ने ये कर दिया तो हर साल होगा धूम-धड़ाका

अभी फ़िलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. और जल्द ही इसे सभी के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा. इस नए अपडेट के बाद आप सभी वॉइस मैसेज के साथ किसी भी गाने को रिज्यूम, पॉज और कैंसल कर सकते हैं. साथ ही उस मैसेज का एक प्रीव्यू भी आपको शो होगा. यानी आप पहले से पता कर सकते हैं कि मैसेज में आखिर है क्या.

ये अपडेट जल्द ही एंड्राइड यूजर को मिलेगी. एप्पल फ़ोन के लिए अभी थोड़ा इंतजार आपको करना पड़ सकता है. क्योंकि टेस्टिंग अभी केवल एंड्राइड डिवाइस पर ही हो रही है. खैर इतना तो साफ़ है कि इस नए अपडेट के आने के बाद आपको काफी सारी सहूलियत मिल जाएंगी.

whatsapp petition WhatsApp Alert WhatsApp Privacy whatsapp scam WhatsApp View Once Feature Whatsapp User Whatsapp Policy Whatsapp Notification Whatsapp Acount WhatsApp new update karwa ch Whatsapp Trick karwa chauth whatsapp status Whatsapp Privacy Policy
Advertisment
Advertisment
Advertisment