Alert: कल से पहले की तरह नहीं निकाल पाएंगे ATM से पैसा, जान लें नया तरीका

आज नवंबर महीने का अंतिम दिन है और कल से दिसंबर शुरू होने वाला है. यूं तो एक जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है, जिसके साथ नए बदलाव देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार दिसंबर का महीना भी अपने साथ नया चेंज लेकर आ रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
ATM

ATM ( Photo Credit : फाइल पिक)

New Rules: आज नवंबर महीने का अंतिम दिन है और कल से दिसंबर शुरू होने वाला है. यूं तो एक जनवरी से नए साल की शुरुआत होती है, जिसके साथ नए बदलाव देखने को मिलते हैं. लेकिन इस बार दिसंबर का महीना भी अपने साथ नया चेंज लेकर आ रहा है. इन बदलावों का सीधा असर हमारे रोजाना के जीवन और दिनचर्या पर पड़ने वाला है. इन्हीं बदलावों में से एक है. ए़टीएम से पैसे निकालने का तरीका. हालांकि इसमें आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है और ऐसा भी नहीं है कि आप ए़टीएम से पैसा नहीं निकाल सकेंगे. आपको तो बस इसके लिए एक छोटी से प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा. हालांकि पैसे निकालने का यह तरीका बेहद ही सरल है.

Advertisment

एटीएम से पैसा निकालने का ये है नया तरीका

दरअसल, एक दिसंबर से एटीएम से पैसे निकालने का तरीका बदल सकता है. क्योंकि एटीएम से पैसे निकालने का जो तरीका अभी चलन में है, उसमें फ्रॉड होने की ज्यादा आशंका बनी रहती है. ताजा  जानकारी के अनुसार देश का जानामाना बैंक पंजाब नेशनल बैंक दिसंबर में एटीएम से पैसा निकालने  के तरीके में बदलाव ला सकता है. नए प्रक्रिया के अनुसार एक दिसंबर से जैसे ही आप अपना एटीएम कार्ड एटीएम में इन्सर्ट करोगो तो आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) जेनरेट होगा. अब आपको यह ओटीपी नंबर एटीएम स्क्रीन कर दिए कॉलम में भरना होना और ऐसा करने बाद में आप एटीएम से अपना पैसा निकाल सकेंगे.

दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे

इसके साथ ही आपको बता दें कि दिसंबर में 13 दिन बैंक बंद रहेंगे. इन अवकाशों में सेकेंड और फॉर्थ शनिवार भी शामिल हैं, इसके साथ ही 25 दिसंबर को क्रिसमस डे, 31 दिसंबर को गुरु गोविंद सिंह की जयंती शामिल हैं. इन दिनों में बैंकों की छुट्टी रहेगी और कामकाज बंद रहेगा. हालांकि ऑनलाइन प्रोसेस चलता रहेगा.

new rules in december business news in hindi atm rule change by December 2022 ATM card Tricks pnb atm new rules 1 december new rules ATM 4 times transaction New rules from december atm new rules SBI ATM Franchise ATM withdraw
      
Advertisment