/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/23/new-delhi-rail-stetion-39.jpg)
सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)
New Delhi Railway Station Train Shifted: भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है. रोजाना करोड़ों लोगों का रेलवे से किसी न किसी रूप से सीधे सरकार होता है. ऐसे में किसी बड़ स्टेशन को बंद करना रेलवे के लिए चुनौती साबित हो सकता है. हालांकि घबराने की जरूरत नहीं है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को री डवलप करने के लिए इस साल के अंत तक बंद करने की तैयारी है. जिसके बाद नई दिल्ली से चलने वाली ट्रेनें अन्य स्टेशनों पर शिफ्ट करने की योजना रेलवे मंत्रालय की है. हालांकि स्टेशन किस माह से बंद किया जाएगा ऐसी कोई आधिकारिक सूचना अभी तक नहीं आई है. लेकिन बताया जा रहा है कि इस साल के अंत तक स्टेशन को बंद करने की तैयारी मंत्रालय की है..
यह भी पढ़ें : IRCTC: मां के भक्तों के लिए खुशखबरी, दर्शनों के साथ ही करें अमृतसर और धर्मशाला की सैर
1300 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की योजना
दरअसल, साल 2013 में रेल मंत्रालय द्वारा भारत के करीब 1300 रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास प्लान बनाया गया है. धीरे-धीरे जिसे पूरा किया जा रहा है. अब देश के मुख्य नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को रिनोवेट करने का नंबर आया है. बताया जा रहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रोजाना 6 लाख यात्रियों का आवागमन होता है. ऐसे एक दम रेलवे स्टेशन को बंद करना रेलवे के सामने बड़ी चुनौती हो सकती है. सूत्रों का दावा है कि अंदरखाने पहले से स्टेशन को बंद करने की प्लानिंग चल रही है. कितनी ट्रेनें कहां शिफ्ट की जाएंगी. इसके लिए भी रूप-ऱेखा तैयार कर ली गई है..
यहां शिफ्ट होंगी ट्रेनें
आपको बता दें कि पूर्व की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए सभी ट्रेनें आनंद विहार स्टेशन शिफ्ट कर दी जाएंगी. इसके अलावा पंजाब हरियाणा जाने वाली ट्रेन सराय रोहिल्ला शिफ्ट करने की प्लानिंग रेलवे की है. वहीं राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात की ओर जाने वाली ट्रेनों को दिल्ली कैंट और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट करने की योजना है. वहीं बची हुई कुछ ट्रेनों को गाज़ियाबाद शिफ्ट किया जा सकता है. हालांकि ये सभी जानकारी अभी संभावनाओं के आधार पर है. आधिकारिक जानकारी रेलवे की ओर से कुछ ही दिनों में जारी की जाएगी. आपको बता दें कि इसी साल के अंत तक स्टेशन के रिनोवेट करने की प्लानिंग सरकार की है...
अगले चार सालों तक बंद होने की संभावना
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक काम शुरू होने के बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को अगले चार सालों तक बंद किया जा सकता है. क्योंकि पुनर्विकास के काम में रेलवे स्टेशन को पूरी तरह से नया रूप दिया जाएगा. बताया जा रहा है कि पहले री डवलपमेंट का ये काम एक साथ किये जाने की सरकार की प्लानिंग थी. लेकिन अब इसे चरणों में डिवाइड किया गया है. 2023 के बजट सत्र में रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी भी साझा की थी..
HIGHLIGHTS
- रोजाना लगभग 6 लाख यात्रियों का होता आवागमन
- इस साल के अंत तक काम शुरू होने की संभावना
- स्टेशन का किया जाएगा री डवलपमेंट
Source : News Nation Bureau