Nagaland State Lottery: राज्य लॉटरी के विनिंग नंबर हुए जारी, देखें यहां

अमीर बनना सबका सपना होता है महंगे गाड़ियों में घूमना, मंहगा घर और विदेश यात्रा ये हर किसी का सपना का होता है. इसके लिए सभी रात-दिन एक कर मेहनत करते है. वहीं सफलता पाने का कोई शॉटकट नहीं होता है. मेहनत हर कोई करता है लेकिन अमीर बस कुछ ही लोग बन पाते ह

author-image
Vikash Gupta
New Update
Nagaland Lottery

Nagaland State Lottery ( Photo Credit : Social Media)

अमीर बनना सबका सपना होता है महंगे गाड़ियों में घूमना, मंहगा घर और विदेश यात्रा ये हर किसी का सपना का होता है. इसके लिए सभी रात-दिन एक कर मेहनत करते है. वहीं सफलता पाने का कोई शॉटकट नहीं होता है. मेहनत हर कोई करता है लेकिन अमीर बस कुछ ही लोग बन पाते है. इसके लिए सही समय पर सही जगह निवेश के साथ मेहनत और किस्मत का सही उपयोग ही आपको अमीर बना सकता है. इन्हीं में से एक है लॉटरी में निवेश. लोग लॉटरी में निवेश करते है और अपनी किस्मत को आजमाते है. लॉटरी की वजह से कई लोगों की किस्मत रातों-रात बदली है.

Advertisment

इस लॉटरी में से एक है नागालैंड राज्य लॉटरी जिसका परिणाम आ चुका है. राज्य लॉटरी 16 फरवरी का विनिंग नंबर आज रात 8 बजे जारी होगा. इस राज्य लॉटरी के रिजल्ट इसके आधिकारिक वेबसाइट के जरिए जानकारी ले सकते है. राज्य लॉटरी की वेबसाइट nagalandlotteries.com पर जाकर अधिक जानकारी ले सकते है. वहीं ड्रा के लिए विनिंग नंबर आने के बाद इसके अधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जायेगा. लॉटरी खेलेन वालों से निवेदन है कि वह समय पर वेबसाइट के जरिए टिकट का मिलान कर लें. वहीं राज्य लॉटरी की डियर ईगल लॉटरी इवनिंग ने 15 फरवरी 2023 के ड्रा का परिणाम जारी कर दिया है. publive-image

नागालैंड लॉटरी रिजल्ट: डियर ईगल इवनिंग रिजल्ट निम्नलिखित है.

पहला पुरस्कार 45E 54252 नंबर वाले को मिला है.

प्रथम पुरस्कार जीतने वाले को राज्य लॉटरी विभाग की ओर से 1 करोड़ की ईनाम राशि दिया जायेगा. वहीं जिन लोगों को विनिंग नंबर मिला है वो अपना टिकट संभाल कर रख लें

लॉटरी जीतने वाले को पुरस्कार दिया जायेगा. यह टॉप 5 को दिया जायेगा. 

पहला पुरस्कार (First Prize) : 1 करोड़ रुपये
दूसरा पुरस्कार (Second Prize) : 9000 रुपये
तीसरा पुरस्कार (Third Prize) : 450 रुपये
चौथा पुरस्कार (Third Prize) : 250 रुपये
पांचवां पुरस्कार (Fifth Prize) : 120 रुपये

 

nn live Nagaland State Lottery winning numbers lottery ticket utillity news news nation tv Satta king
      
Advertisment