Nagaland Lottery Sambad Result : नागालैंड लॉटरी में कौन बना करोड़पति? यहां देखें विजेताओं की पूरी लिस्ट

Nagaland State Lottery Sambad Results : हर एक इंसान का ख्वाब होता है कि वो पल झपटके ही करोड़पति बन जाए. इसके लिए कुछ लोग दिनरात मेहनत भी करते हैं तो कुछ लोग शॉर्ट रास्ते अपनाते हैं.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nagaland Lottery

Nagaland Lottery ( Photo Credit : File Photo)

Nagaland State Lottery Sambad Results : हर एक इंसान का ख्वाब होता है कि वो पल झपटके ही करोड़पति बन जाए. इसके लिए कुछ लोग दिनरात मेहनत भी करते हैं तो कुछ लोग शॉर्ट रास्ते अपनाते हैं. अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप रातोंरात अमीर आदमी बन सकते हैं. इसके लिए आपको एक बार नागालैंड लॉटरी में निवेश जरूर करना चाहिए. हालांकि, ये एक तरह नंबरिंग गेम है और जोखिमभरा भी है, इसके लिए न्यूज नेशन टीवी डॉट कॉम आपको प्रोत्साहित नहीं करता है... 

Advertisment

नागालैंड स्टेट लॉटरी संवाद टिकट के लकी ड्रॉ रोजाना निकाले जाते हैं. दिन तीन बार इसका परिणाम जारी होता है, पहला परिणाम - दोपहर एक बजे, दूसरा परिणाम शाम 6 बजे और तीसरा परिणाम रात 8 बजे घोषित किए जाते हैं. अगर आपने भी नागालैंड लॉटरी टिकट खरीदे हैं तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.nagalandlotteries.com या www.lotterysambad.com पर जाकर अपने परिणाम चेक सकते हैं. इसके विजेताओं को बंपर इनाम मिलते हैं.

इस वेबसाइट पर सभी प्रकार के लॉटरी रिजल्ट जारी किए जाते हैं. आपको यह भी बताते चलें कि भारत के 13 राज्यों में लॉटरी गेम कानूनी रूप से वैध है. इन कानूनी राज्यों के नाम इस प्रकार हैं- असम, नागालैंड, मिजोरम, महाराष्ट्र, गोवा, मेघालय, मणिपुर, सिक्किम, मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश और केरल.

जानें नागालैंड लॉटरी के प्रतिभागियों को कितनी मिलती है धनराशि

फर्स्ट इनाम  : एक करोड़ रुपये
सेकंड इनाम : 9 हजार रुपये
थर्ड इनाम  : 450 रुपये
फोर्थ इनाम : 250 रुपये
फिफ्थ इनाम : 120 रुपये

Source : News Nation Bureau

Nagaland State Lottery Today Nagaland State Lottery Sambad Nagaland State Lottery Results 2023 Nagaland State Lottery Result 8 pm Nagaland State Lottery 2023 Results Nagaland Lottery Result Today
      
Advertisment