Nagaland Lottery results: ये हैं लॉटरी के करिश्माई नंबर, लगाते ही होंगे वारे न्यारे

Nagaland Lottery results: आज महंगाई आसमान छूती जा रही है. इंसान के इस्तेमाल की सभी चीजों पर महंगाई बढ़ती जा रही है. यहां तक की रोजमर्रा की चीजें भी अब जेब पर भारी पड़ रही हैं और बजट बिगाड़ रही हैं

Nagaland Lottery results: आज महंगाई आसमान छूती जा रही है. इंसान के इस्तेमाल की सभी चीजों पर महंगाई बढ़ती जा रही है. यहां तक की रोजमर्रा की चीजें भी अब जेब पर भारी पड़ रही हैं और बजट बिगाड़ रही हैं

author-image
Mohit Sharma
New Update
kerala lottery result

Nagaland Lottery today results( Photo Credit : News Nation)

Nagaland Lottery results: आज महंगाई आसमान छूती जा रही है. इंसान के इस्तेमाल की सभी चीजों पर महंगाई बढ़ती जा रही है. यहां तक की रोजमर्रा की चीजें भी अब जेब पर भारी पड़ रही हैं और बजट बिगाड़ रही हैं. इसके अलावा बच्चों की पढ़ाई और ईएमआई और दूसरे खर्चों से इंसान अपने आपको बोझ में दबा महसूस  कर रहा है. इसके साथ ही इंसान के ऊपर एक स्टैंडर्ड लाइफ जीने का दबाव भी है. जो सामान्य नौकरी या बिजनेस में मेंटेन करना बहुत मुश्किल है. यही वजह है कि इन सभी आर्थिक दबावों से आजादी पाने के लिए इंसान पैसा कमाने का शॉर्टकट तलाशते रहते हैं. ये शॉर्टकट इंसान को कभी-कभी भटकाव व गलत रास्ते पर ले जाते हैं. जैसे की जुए व सट्टे की लत लगना आदि. 

Advertisment

publive-image

लॉटरी को मोटी कमाई का जरिया समझते हैं लोग ( Nagaland Lottery results News )

कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए आज युवा सट्टे और लॉटरी को मोटी कमाई का जरिया समझते हैं. ऊपर से यह टाइम टेकिंग भी नहीं है. एक सस्ता सा लॉटरी का टिकत आपको अमीरी की बुलंदियों तक पहुंचा सकता है. लेकिन यह खेल न केवल पूरी तरह से भाग्य पर आधारित है, बल्कि कई तरह के जोखिमों से भरा है. यहां लोग आबाद होते हैं तो बर्बाद भी होते हैं. नागालैंड लॉटरी, सट्टा किंग और डीपीबॉस जैसे गेम भी इन्हीं की श्रेणी में आते हैं. आज हम आपको यहां नागालैंड लॉटरी से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं. नागालैंड लॉटरी रिजल्ट आज यानी सोमवार को घोषित होगा. रिजल्ट घोषित होते है नागालैंड लॉटरी की अधिकारिक वेबसाइट पर इसको देखा जा सकता है. रात को 8 बजे आने वाले लॉटरी परिणामों में आप 22 मई का रिजल्ट भी चेक कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

kerala lottery result kerala lottery result lottery result kerala lottery result Nagaland Lottery Today Result Here nagaland lottery result Nagaland Lottery today results nagaland state lottery dear 50 platinum thursday weekly lottery Kolkata Lottery Resu
      
Advertisment