Nagaland Lottery results : लॉटरी संबाद में किसकी खुली किस्मत, यहां देखें डियर लॉटरी का Latest Update

Nagaland Lottery results : हर इंसान की चाहत होती है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हो. हाय पैसा, हाय पैसा की भूख कभी नहीं मिलती है. व्यक्ति के पास जीतने पैसे होते हैं उतनी ही उसकी लालच भी बढ़ती जाती है.

author-image
Deepak Pandey
एडिट
New Update
Nagaland State Lottery Sambad

Nagaland Lottery results( Photo Credit : File Photo)

Nagaland Lottery results : हर इंसान की चाहत होती है कि उसके पास ढेर सारे पैसे हो. हाय पैसा, हाय पैसा की भूख कभी नहीं मिलती है. व्यक्ति के पास जीतने पैसे होते हैं उतनी ही उसकी लालच भी बढ़ती जाती है. धनाड्य बनने के लिए आपके मेहनत के साथ आपकी किस्मत भी अच्छी होनी चाहिए. कई बार आपकी किस्मत चमक जाती है तो आप रातोंरात करोड़पति बन जाते हैं. अगर आप भी अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं तो एक बार नागालैंड लॉटरी में जरूर निवेश करें. हालांकि, ये एक तरह जुआ है, जोकि काफी जोखिमभरा है. इस खेल के लिए न्यूज नेशन टीवी डॉट कॉम आपको प्रोत्साहित नहीं करता है.

Advertisment

नागालैंड स्टेट लॉटरी विभाग की ओर से प्रतिदिन लॉटरी का लकी ड्रॉ निकाला जाता है. ये लकी ड्रॉ दिन में तीन बार यानी दोपहर एक बजे, शाम 6 बजे और रात 8 बजे निकाले जाते हैं. पूरे देश में केरल लॉटरी संबाद काफी लोकप्रिय लॉटरी गेम है. इसके प्रतिभागी रोजाना लॉटरी सांबद के रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. अगर लकी ड्रॉ में आपके लॉटरी के नंबर निकलते हैं तो आप पलभर में करोड़पति बन जाएंगे.

publive-image

देशभर के लोग सिक्किम राज्य लॉटरी, नागालैंड राज्य लॉटरी और पश्चिम बंगाल राज्य लॉटरी के लिए टिकट खरीद सकते हैं. हर रोज डियर लॉटरी संबाद के रिजल्ट देखने के लिए हमसे जुड़े रहें. यहां हम डियर लॉटरी संबाद के सभी रिजल्टों को सही समय पर अपडेट करते रहते हैं. ये लॉटरी संबाद रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में मिलेंगे, जिसे आप देखकर डाउनलोड भी कर सकते हैं. 

अगर लॉटरी की कीमत की बात करें तो ये काफी कम है. नागालैंड स्टेट लॉटरी और पश्चिम बंगाल स्टेट लॉटरी टिकट की कीमत सिर्फ 6 रुपये है. इस टिकट को गरीब से गरीब व्यक्ति खरीद सकता है और करोड़पति बन सकता है. वहीं, इस गेम में हिस्सा लेने के लिए उम्र की कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है. किसी भी उम्र के लोग लॉटरी खरीद सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

dear parrot evening results nagaland lottery result Nagaland Lottery results Nagaland State Lottery Nagaland State lottery result nagaland state lottery evening result Nagaland lottery Lottery Sambad Result out
      
Advertisment