Nagaland labhlaxmi Peacock Monday Result: नागालैंड लाभलक्ष्मी सोमवार के परिणाम घोषित, यहां देखें

आप भी नागालैंड की लॉटरी खेलते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nagaland Lottery february 6

Nagaland labhlaxmi Peacock Monday Result( Photo Credit : File)

Nagaland labhlaxmi Peacock Monday Result: आप भी नागालैंड की लॉटरी खेलते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल नागालैंड लाभलक्ष्मी मंडे के लकी ड्रॉ की घोषणा कर दी गई है. यानी इस लॉटरी को खेलने वाले लोगों को अब पता चल जाएगा कि, आज उनकी किस्मत ने उनका साथ दिया या नहीं. शाम 4 बजे बाद विनिंग नंबरों की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है. ये वीकली लॉटरी है, जो सप्ताह के पहले ही दिन यानी सोमवार को विजेता नंबरों के साथ खुलती है. यही वजह है कि इस दिन का उन लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है जो साप्ताहिक लॉटरी खरीदकर अपना भाग्य आजमाते हैं. 

Advertisment

ये है फर्स्ट प्राइज का विनिंग नंबर
नागालैंड स्टेट लॉटरी की ओर से जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक, ये लॉटरी का 46वां ड्रा है. इसमें पहला इनाम का विजेता अंक है...5093. बता दें कि इस पहले इनाम की राशि 10 हजार रुपए है, जबकि इसकी लॉटरी टिकट का दाम महज 10 रुपए है. यानी 10 रुपए में टिकट खरीद कर विजेता 10,000 रुपए का मालिक बन जाता है. यही वजह है कि इसे खेलने वालों की तादाद बहुत ज्यादा होती है. 

ये हैं अन्य इनाम के विनिंग नंबर
Nagaland labhlaxmi Peacock Monday लॉटरी का दूसरा इनाम 500 रुपए है. इसका विनिंग नंबर 8880 है, जबकि तीसरा इनाम भी 500 रुपए है और उसका विनिंग नंबर 3642 है. चौथे नंबर की बात करें तो इसका इनाम 300 रुपए है और इसका विनिंग नंबर 4007 है.  पांचवा इनाम-200 रुपए है और इसका नंबर 6280 है...इसी के साथ 6ठवां इनाम 100 रुपए का है इसके कई सारे विनिंग नंबर हैं जो नीचे तस्वीर में दिए गए हैं.....

publive-image

यह भी पढ़ें - Satta Result 2023: 6 फरवरी का सट्टा मटका, विनिंग नंबरों को चेक करें

कहां क्लेम करें इनाम का राशि
नागालैंड लाभलक्ष्मी पीकॉक मंड लॉटरी के विजेता अपनी टिकट की कॉपी के साथ सरकार की ओर से मुहैयार करवाए गए पहचान पत्र जैसे आधार आदि और एक फोटो के साथ ऑनलाइन और स्टोर पर जाकर क्लेम कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Nagaland Lottery Result 6 February nagaland lottery result Nagaland Lottery Today Result Here Nagaland Matka Result 2023 nagaland Satta Matka Result Nagaland Labhlaxmi Peacock Monday Result
      
Advertisment