Mukhbir Yojana: UP में मुखबिर बनने पर मिलते 2 लाख रुपए, आप भी हो सकते हैं पात्र

UP Government Mukhbir Yojana 2024: मुखबिर नाम सुनते ही मन में नकारात्मक विचार जन्म ले लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मुखबिर योजना चलाई हुई है.

author-image
Sunder Singh
New Update
MUKHBIR YOJNA

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

UP Government Mukhbir Yojana 2024: मुखबिर नाम सुनते ही मन में नकारात्मक विचार जन्म ले लेते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश में मुखबिर योजना चलाई हुई है. यही नहीं मुखबिर योजना से उद्देश्य की पूर्ती भी हुई है. जी हां योगी सरकार ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरूआत की थी. जिसमें मुखबिर बनने पर पूरे 2 लाख रुपए मिलते हैं. आइए क्या है 2 लाख रूपए की मोटी रकम पाने का फॅार्मुला, साथ ही योजना से जुड़ने के लिए क्या करना होगा जरूरी... 

Advertisment

ईनाम के तौर पर मिलते हैं 2 लाख  रुपए
दरअसल यूपी सरकार ने भ्रूण हत्याएं रोकने (prevent infanticide)के लिए मुखबिर योजना (Mukhbir Yojana)की शुरूआत की थी. स्कीम के तहत एक टीम का गठन किया जाता है. जिसमें भ्रूण हत्या रोकने वाले व्यक्ति को पूरी टीम के लिए 2 लाख रुपए दिये जाते हैं. साथ ही मुखबिरी करने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गुप्त भी रखी जाती है. आंकडों के मुताबिक मुखबिर योजना से भ्रूण हत्या करने वाले गिरोह का पर्दाफास होने के कई मामले भी सामने आए हैं. 

गर्भवती महिला भी होगी शामिल 
प्रदेश में अभी चोरी-चुपके लिंग जांच कर भ्रूण हत्याएं हो रही हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी मुखबिर योजना की शुरुआत की थी. जिसके तहत ऐसे लोगों की धरपकड़ की जाएगी.जो भ्रूण हत्याएं करा रहे हैं. हर जिले में मुखिबिरों की टीण का गठन किया गया है. प्रति टीम में 1 गर्भवती महिला का शामिल होना आवश्यक है. अगर आप भी मुखबिर टीम का हिस्सा बनकर पैसा कमाना चाहते हैं तो निकटवर्ती स्वास्थ्य विभाग में पता कर सकते हैं. 

प्रति केस पकड़वाने के मिलते हैं 2 लाख रुपए
आपको बता दें कि ये टीम एक स्ट्रिंग ऑपरेशन के तहत काम करती है. टीम पता करती है कि उनके जिले में किस सेंटर्स पर लिंग परीक्षण हो रहा है. इसके  बाद गर्भवती महिला वहां लिंग परीक्षण कराने जाती हैं. साथ ही टीम के अन्य सदस्य वीडियो बनाने व अन्य काम को अंजाम देते हैं. पूरे मामले की वीडियो विभाग को सौंपते ही टीम को 2 लाख रुपए का चैक दे दिया जाता है. इसके बाद ये पैसा इस तरह डिवाइड किया जाएगा. जैसे मुखबिर को 60 हजार रुपए, गर्भवती महिला को 1 लाख रुपए , सहायिका को 40 हजार रुपए दिये जाएंगे.

HIGHLIGHTS

  • योगी सरकार ने भ्रूण हत्या रोकने के लिए शुरू की थी मुखबिर योजना
  • पुलिस व  हेल्थ विभाग को मिलती है मदद, स्कीम शुरू होने के बाद से घटा ग्राफ

Source : News Nation Bureau

Up government Mukhbir Yojana News UP Government Mukhbir Yojana Mukhbir Scheme Government scheme UP Government Scheme Sarkari Yojana
      
Advertisment