/newsnation/media/post_attachments/images/2022/08/16/amul-milk-36.jpg)
amul milk( Photo Credit : FILE PIC)
Milk Price Hike : देश में एकबार महंगाई फिर से सिर उठा रही है. इस बार महँगाई ने आपके घर पर फिर से दस्तक दी है और ये दस्तक दूध में हुई कीमतों की बढ़ोतरी को लेकर है। अमूल ने पहले 2 रुपये प्रति ली दूध की क़ीमत बढ़ाई उसके बाद मदरडेरी ने भी 2 रुपये प्रति ली. दूध की क़ीमत में इज़ाफ़ा कर दिया. अमूल दूध की 2 रुपये प्रति ली क़ीमत बढ़ने के बाद अब फुल क्रीम एक लीटर दूध की क़ीमत 61 रुपये ली. हो गई है वहीं टोंड मिल्क की क़ीमत बढ़ने के बाद 51 रुपये प्रति ली हो चुकी है वहीं अगर आप गाय का दूध लेते हैं तो याब आपको 53 रुपये प्रति ली. में मिलेगा।
मदरडेरी ने भी बढ़ाई दूध की कीमत
मदरडेरी ने भी 2 रुपये प्रति ली दूध की क़ीमत बढ़ाई है जिसके बाद अब मदरडेरी दूध फुल क्रीम आपको 61 रुपये प्रति ली, टोंड मिल्क 51 रुपये प्रति ली और डबल टोंड मिल्क 45 रुपये प्रति ली. में मिलेगा.
Mother Dairy raises its liquid milk prices by Rs 2/litre with effect from August 17. The new prices will be applicable for all milk variants. pic.twitter.com/apzJwFt9wj
— ANI (@ANI) August 16, 2022
दूध की बढ़ती कीमतों के कारण
दूध की बढ़ी कीमतों के पीछे दूध कंपनियों ने ऑपरेशनल कॉस्ट का पिछले साल के मुक़ाबले 20 फ़ीसदी बढ़ जाना बताया है वहीं दूध से जुड़े किसानों ने भी दूध की कीमतों में इज़ाफ़ा किया है. बढ़ी दूध की कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी।
Source : Sayyed Aamir Husain