logo-image

15 हजार से कम सैलरी वालों को मोदी सरकार का गिफ्ट, खाते में आएगा इतना पैसा

15 हजार से कम सैलरी वालों के लिए अच्छी खबर है. अब केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) उन्हे सीधे फायदा पहुंचाने वाली है. आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के तहत ऐसे लोगों अब फायदा होगा.

Updated on: 16 Dec 2021, 08:58 PM

highlights

  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 31 मार्च 2022 किया गया 
  • ABRY स्कीम की शुरुवात कोरोना को देखते हुए की गई थी 
  • 22,810 करोड़ रुपये के आवंटन को मिली मंजूरी 

नई दिल्ली :

15 हजार से कम सैलरी वालों के लिए अच्छी खबर है. अब केन्द्र की मोदी सरकार (Modi government) उन्हे सीधे फायदा पहुंचाने वाली है. आपको बता दें कि आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना (ABRY) के तहत ऐसे लोगों अब फायदा होगा. इसके लिए मोदी सरकार ने 22,810 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी भी दे दी है. यही नहीं सरकार ने रजिस्ट्रेशन की डेट भी बढ़ाकर 31 मार्च 2022 कर दी गई है. आपको बता दें आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना की शुरुआत केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान की थी. 

यह भी पढ़ें : पेट्रोल-डीजल की बाध्यता से मिलेगी मुक्ति, इस इंधन से दौड़ेंगी गाड़ियां

दरअसल, ABRY के तहत सरकार 1,000 कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों के संबंध में कर्मचारियों और नियोक्ताओं दोनों के वेतन के 24 प्रतिशत (दोनों के लिए वेतन का 12 प्रतिशत) का पेमेंट कर रही है. वहीं कर्मचारियों की संख्या 1,000 से अधिक होने पर कर्मचारी के 12 प्रतिशत का योगदान भी सरकार करेगी. 4 दिसंबर 2021 तक, 39.73 लाख नए कर्मचारियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा हुए हैं. साथ ही उनके खातों में 2612.10 करोड़ रुपये का लाभ अग्रिम रूप से जमा किया गया है.

आत्मनिर्भर भारत योजना की शुरुआत उस वक्त की गई थी. जब लोगों का रोजगार खतरे पड़ गया था. उसी कोरोना माहामारी के दौरान सरकार ने कम सैलरी वाले कर्मचारियों की हित में फैसला लेते हुए इस योजना की शुरुवात की थी. योजना के तहत 58.50 लाख अनुमानित लाभार्थियों के लिये 22,810 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी गई है. जिसमें रजिस्ट्रेशन कराने की आखिरी तारीख पहले 30 जून 2021 थी.