logo-image

अब किसानों की जेब भरेगी मोदी सरकार, खाते में आएंगे 42000 रुपए

नए साल किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के साथ 36 हजार रुपए और डालने का प्लान बना रही है.

Updated on: 03 Dec 2021, 09:29 PM

highlights

  • 6000 के साथ 36 हजार रुपए का और होगा अतिरिक्त फायदा 
  •  कोई अन्य डॅाक्यूमेंट्स देने की भी नहीं होगी जरुरत 
  • मानधन योजना के साथ ले सकते हैं 3000 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन 

नई दिल्ली :

नए साल किसानों के लिए खुशखबरी लेकर आ रहा है. केन्द्र की मोदी सरकार किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के साथ 36 हजार रुपए और डालने का प्लान बना रही है. खबर है कि किसानों को सालाना 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में मिलते हैं. अब उसी के साथ किसान मान-धन (mandhan yojna) योजना के साथ 36000 रुपए ओर लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जिसके चलते उनके खाते में सालाना 42000 हजार रुपए सरकार डाल देगी. दिलचस्प बात ये है कि इसके लिए किसानों को अलग से कोई डॅाक्यूमेंट्स देने की भी जरुरत नहीं होगी. 

यह भी पढ़ें :इस दिन किसानों के खाते में जमा हो जाएंगे 4000 रुपए, ऐसे चैक करें डिटेल्स

आपको बता दें पीएम किसान स्कीम में किसानों को 2000-2000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं. इसके अलावा आप किसान मानधन योजना के तहत आप हर महीने 3000 रुपये पेंशन ले सकते हैं. इस तरह से आप इस दोनों स्कीम के जरिए कुल 42000 रुपये का फायदा ले सकते हैं. पीएम किसान मानधन योजना का फायदा आपको 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू हो जाता है. यानी 60 के बाद हर महीने आपके खाते में 3000 रुपये क्रेडिट किए जाएंगे. इस योजना में आपको मामूली पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद आपको यह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है.

किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन जरूरी 
मानधन योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आधार कार्ड सहित कुछ डॅाक्यूमेंट्स जरूरी होते हैं. पर यदि आपने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको कोई भी पेपर देने की जरूरत नहीं है. इस योजना का फायदा 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. इसमें आपको 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक का मंथली निवेश करना होता है. अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो आपको मंथली 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा. वहीं, अगर आप 30 की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 और 40 की उम्र में 200 रुपये का निवेश करना होगा.