देश भर में अब एक ही दिन आएगी सभी की सैलरी, मोदी सरकार कर रही बड़ी योजना पर काम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व वाली सरकार पूरे देश के लिए वन नेशन, वन पे डे (One Nation, One Pay Day) लागू करने पर विचार कर रही है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
देश भर में अब एक ही दिन आएगी सभी की सैलरी, मोदी सरकार कर रही बड़ी योजना पर काम

सैलरी को लेकर यह कदम उठाने जा रही है मोदी सरकार( Photo Credit : File Photo)

अपनी यूनिक घोषणाओं और योजनाओं के लिए जानी जाने वाली मोदी सरकार (Modi Sarkar) अब नौकरीशुदा लोगों के लिए बड़ा कदम उठाने पर विचार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्‍व वाली सरकार पूरे देश के लिए वन नेशन, वन पे डे (One Nation, One Pay Day) लागू करने पर विचार कर रही है. यह जानकारी देते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार (Labour Minister Santosh Gangwar) ने कहा, देश में हर सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों-मज़दूरों को एक दिन ही सैलरी (One Nation, One Pay Day) मिलनी चाहिए. उन्‍होंने कहा, पीएम नरेंद्र मोदी खुद इस बारे में कानून बनाने की बात कह चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : महाराष्‍ट्र की राजनीति में नया मोड़, इस बीजेपी नेता के बयान से मची सनसनी

संतोष गंगवार ने यह भी कहा, सरकार यूनिफॉर्म मिनिमम वेज प्रोग्राम को लागू करने की दिशा में काम कर रही है, ताकि मजदूरों की जिंदगी सुधर सके. उन्होंने कहा कि संसद से कोड ऑन वेजेज को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब इसके नियमों पर काम किया जा रहा है.

इसके अलावा, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड (OSH) को लोकसभा में 23 जुलाई 2019 को पेश किया गया था. 13 लेबर लॉ को मिलाकर यह कोड तैयार किया जाएगा. इसमें हर कर्मचारी को अपॉइंटमेंट लेटर, सालाना फ्री मेडिकल चेकअप जैसे प्रावधानों को जोड़ा गया है.

यह भी पढ़ें : अयोध्‍या से जनकपुर जाएगी राम बारात, पीएम नरेंद्र मोदी-नेपाल के राज परिवार को भेजा गया आमंत्रण

इससे पहले मोदी सरकार देश भर में वन नेशन वन राशन कार्ड और वन नेशन, वन चालान का नियम लागू कर चुकी है. इसके अलावा मोदी सरकार वन नेशन वन इलेक्‍शन, वन नेशन वन ग्रिड और वन नेशन वन लैंग्‍वेज पर काम कर रही है. आगामी कुछ समय में इसके परिणाम सामने आ सकते हैं.

Source : न्‍यूज स्‍टेट ब्‍यूरो

One Nation One Ration Card Modi Sarkar one nation one election One Nation One Card One Nation One Language One Nation One Grid One Nation One Challan ONe Nation One Pay Day PM Narendra Modi Santosh Gangwar
      
Advertisment