logo-image

केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर 10 और डीजल पर 13 रुपये बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी

कोरोना वायरस की महामारी के बीच केंद्र सरकार (Modi Government) ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी बढ़ोत्तरी की है.

Updated on: 06 May 2020, 12:18 AM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस की महामारी के बीच केंद्र सरकार (Modi Government) ने मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की एक्साइज ड्यूटी में भारी बढ़ोत्तरी की है. सरकार ने पेट्रोल में 10 रुपये और डीजल में 13 रुपये प्रति लीटर एक्साइड ड्यूटी बढ़ाई. देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट आज रात 12 बजे से पूरे देश में लागू हो गई है. हालांकि इससे आम जनता पर कोई भार नहीं पड़ेगा. हालांकि, इससे पेट्रोल और डीजल की खुदरा बिक्री के दामों में कोई बदलाव नहीं होगा.

मोदी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर रोड सेस के तौर पर आठ रुपये प्रति लीटर के हिसाब से अतिरिक्त एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है. साथ ही पेट्रोल पर दो रुपये प्रति लीटर और डीजल पर पांच रुपये प्रति लीटर के हिसाब से स्पेशल एडिशनल ड्यूटी भी लगा दी है. इस हिसाब से पेट्रोल की कीमत में दस रुपये और डीजल की कीमत में 13 रुपये का इजाफा हो गया है. नई कीमतें आज रात 12 बजे से पूरे देश में हो गई है.