Advertisment

LPG Price Today : चुनाव के बीच LPG सिलेंडर के दामों में कटौती, जानें आपके शहर कितने का मिलेगा

LPG Cylinder Price: 1 मई को एक बार फिर एलपीजी कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती कर दी गई है. आपको बता दें कि इस बार 19 रुपए की कटौती की गई है. इससे पहले भी इस सिलेंडर के दामों में 32 रुपए की कटौती की गई थी.

author-image
Sunder Singh
New Update
lpg

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Advertisment

LPG Price Today : देश में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है. दो चरण का मतदान संपन्न भी हो चुका है. आने वाली 7 मई को तीसरी चरण का मतदान है. ऐसे में कॅामर्शिलय सिलेंडर के दामों में कटौती को राजनीति से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि जो भी हो 19 किग्रा वाले कॅामर्शियल सिलेंडर के दामों में 19 रुपए की कटौती की गई है. पिछले माह भी इसी सिलेंडर के दामों में 30 रुपए की कटौती की गई  थी. यानि दो माह में मिलाकर लगभग 49 रुपए तक कॅामर्शियल के दाम घटा दिये गये हैं. हालांकि इससे घरेलू सिलेंडर के दामों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 14 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम पहले वाले ही बने रहेंगे. 

यह भी पढ़ें : Ration Card: राशन कार्ड धारकों की हुई चांदी, गेहूं, चना, चावल के साथ मिलेंगी ये सुविधाएं

हर माह होते हैं दाम रिवाइज 
दरअसल, पेट्रोलियम कंपनीज प्रतिमाह की 1 तारीख को एलपीजी के दामों को रिवाइज करती है. आज एक मई है तो 19 किग्रा के दामों में 19 रुपए की कटौती की गई है. इससे जहां व्यापार करने वाले लोगों के चेहरे पर खुशी है. वहीं जिसे लोग ज्यादा  यूज करते हैं यानि 14 किग्रा वाले सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.  इसलिए कुछ लोग इस खुशी को दबी जबान से शेयर कर रहे हैं. अब आपको बताते हैं कि आपके शहर में 19 किग्रा वाले सिलेंडर के दाम कटौती के बाद क्या हो जाएंगे. घटे हुए दाम एक मई से ही लागू कर दिये गए हैं.. 

आपके यहां कितने का मिलेगा एलपीजी सिलेंडर
राजधानी दिल्ली की बात करें तो कटौती के बाद कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम 1745.50 रुपये हो गया है. कटौती के पहले इसके दाम 1764.50 रुपये थे.  कोलकाता में इस सिलेंडर के दाम अब 1859 रुपये हो गई है. इसके अलावा मुंबई में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1698.50 रुपये हो गई है.चेन्नई की बात करें तो अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1911 रुपये हो गए हैं.  आपको बता दें कि चेन्नई में सबसे महंगे एलपीजी के दाम हैं.  19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के उपभोक्ताओं को सरकार अप्रैल में भी राहत दी थी. उस समय कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 32 रुपये तक की कमी की गई थी. 

देशभर में पहले रेट पर मिलेगा ये सिलेंडर
वहीं घरेलू यानि 14 किग्रा वाले सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है. महिला दिवस के मौके पर इस सिलेंडर के दाम घटाए गए थे. तब से यह सेम रेट पर ही मिल रहा है. वर्तमान समय में दिल्ली की बात करें तो इस सिलेंडर के दाम 803  रुपए. यूपी के लखनऊ में 806 रुपए, मेरठ में 801 रुपए में मिल रहा है. हालांकि इस बार घरेलू सिलेंडर के दामों में भी कटौती की बात कही जा रही थी. लेकिन पेट्रोलियम कंपनियों ने सभी के कयासों पर विराम लगा दिया है.

HIGHLIGHTS

  • पहले ही लगाए जा रहे थे एलपीजी सिलेंडर के दामों में कटौती के कयास
  • उम्मीद से कम रही कटौती, सिर्फ कॅामर्शियल सिलेंडर के दाम घटाए गए
  • घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया, जस के तस रहेंगे दाम 

Source : News Nation Bureau

LPG Price News LPG Price Latest Updates LPG Price Hike LPG Price Today latest lpg price lpg price increased LPG Price LPG Latest Price LPG Price
Advertisment
Advertisment
Advertisment