logo-image

LPG Cylinder Price Today: नए साल पर बड़ा तोहफा, 100 रुपये से ज्यादा सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, जानिए 1 जनवरी 2022 को क्या है रेट

LPG Cylinder Price Today 1 Jan 2022: 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी.

Updated on: 01 Jan 2022, 09:17 AM

highlights

  • दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये सस्ता हुआ
  • मुंबई में एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये

नई दिल्ली:

LPG Cylinder Price Today 1 Jan 2022: नए साल की शुरुआत बड़ी खुशखबरी के साथ हुई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने 1 जनवरी 2022 से रसोई गैस (LPG Cylinder Rate) की कीमतों को घटा दिया है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये प्रति सिलेंडर तक की कटौती कर दी है. हालांकि घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. बता दें कि 1 दिसंबर को 19 किलोग्राम वाली कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक की बढ़ोतरी की गई थी. 

यह भी पढ़ें: अगर ये गलती की तो नहीं मिलेगा PM किसान सम्मान निधि का पैसा

1 जनवरी 2022 को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें
IOC के मुताबिक 1 जनवरी 2022 को दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 102.50 रुपये घटकर 1,998.5 रुपये हो गया है. मुंबई में 19 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर 102.50 रुपये घटकर 1,948.5 रुपये, कोलकाता में 101 रुपये घटकर 2,076 रुपये और चेन्नई में 103.50 रुपये सस्ता होकर 2,131 रुपये हो गया है.

1 दिसंबर 2021 को कमर्शियल सिलेंडर के रेट  

शहर  रेट (कमर्शियल सिलेंडर)
दिल्ली 2,101 रुपये  
मुंबई 2,051 रुपये  
कोलकाता 2,177 रुपये  
चेन्नई 2,234.5 रुपये 

यह भी पढ़ें: ITR पर वित्त मंत्री सीतारमण का बयान- नहीं बढ़ाई जाएगी आखिरी तारीख

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बगैर सब्सिडी वाली 14.2 किलोग्राम की रसोई गैस सिलेंडर के दाम में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. राजधानी दिल्ली में बगैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम LPG सिलेंडर 899.5 रुपये, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में रसोई गैस क्रमश: 899.5 रुपये, 926 रुपये और 915.5 रुपये के भाव पर मिल रहा है.