रसोई गैस की कीमत में राहत, दिल्ली में 61 रुपये सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder)

LPG Gas Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है.

LPG Gas Price Today: देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
LPG

LPG Gas Price Today( Photo Credit : फाइल फोटो)

LPG Gas Price Today: रसोई गैस की कीमत में कटौती करके पेट्रोलियम कंपनियों ने उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. देश की राजधानी दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला तरलीकृत पेट्रोलियम गैस यानी एलपीजी सिलेंडर का दाम 61 रुपये कम हो गया है. वहीं, कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर का दाम 65 रुपये, मुंबई में 62 रुपये और चेन्नई में 64.40 रुपये घट गया है. दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में बिना सब्सिडी के 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम घटकर क्रमश: 744 रुपये, 774 रुपये, 714.50 रुपये और 761.50 रुपये हो गया है. यह कीमत एक अप्रैल से लागू है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: गेहूं (Wheat) की कटाई 20 अप्रैल तक भी हुई तो कोई नुकसान नहीं होगा, ICAR का बयान

19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम भी घटे

वहीं, 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का दाम दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में घटकर क्रमश:1,285.50 रुपये, 1,348.50 रुपये, 1,234.50 रुपये और 1,402 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है. चारों महानगरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में क्रमश: 96 रुपये, 101.50 रुपये, 96.50 रुपये, 99.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गई है.

यह भी पढ़ें: 2019-20 में शेयर बाजार (Share Market) में निवेशकों को लगा 37.59 लाख करोड़ रुपये का चूना

बता दें कि मार्च महीने के पहले ही दिन रसोई गैस के दाम (The price of cylinders today) कम हो गए थे. रसोई गैस के दाम 52.50 रुपये कम कर दिए गए थे. यह कमी गैर सब्‍सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर पर की गई थी. 14.2 किलो वाले सिलेंडर पर सीधे सीधे 52.50 रुपये का फायदा मिला था. पहले जो सिलेंडर आपको 893.50 रुपये में मिलता था, वह 841 रुपये का हो गया था. (इनपुट आईएएनएस )

LPG Price LPG cylinder LPG cylinder price gas cylinder LPG Gas Subsidy
      
Advertisment