Lok sabha Election 2024: वोटर्स को लुभाने का अनोखा तरीका, खाने-पीने की चीजों से लेकर कैब पर 50% तक बंपर छूट

Lok sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन के चार चरण पूरे हो चुके हैं. 20 मई को पांचवा चरण है, जबकि 25 मई को छटवे चरण के वोट डाले जाएंगे. यहां छटवें चरण की ही बात रही है.

Lok sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन के चार चरण पूरे हो चुके हैं. 20 मई को पांचवा चरण है, जबकि 25 मई को छटवे चरण के वोट डाले जाएंगे. यहां छटवें चरण की ही बात रही है.

author-image
Sunder Singh
New Update
loksabha election

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Lok sabha Election 2024: लोकसभा इलेक्शन के चार चरण पूरे हो चुके हैं. 20 मई को पांचवा चरण है, जबकि 25 मई को छटवे चरण के वोट डाले जाएंगे. यहां छटवें चरण की ही बात रही है. इस चरण में राजधानी दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए दिल्ली में अनोखा लुभावने ऑफर वोटर्स को दिये हैं. जिसमें खाने की पीने की चीजों से लेकर कैब तक शामिल है. आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा में भी इस तरह के लुभावने ऑफर्स वोटर्स को दिये गए थे. बताया जा रहा है कि इस तरीके वोट प्रतिशत में इजाफा हो जाएगा. हालांकि इस  बार हर जगह वोटिंग प्रतिशत 2019 की तुलना में घट ही रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : दिल्ली एनसीआर में घर खरीदना हुआ महंगा, पिछले 2 माह में इतने बढ़ गए दाम

राइड पर 50 प्रतिशत की छूट
एक कैब कंपनी ने 25 मई को वोटिंग वाले दिन 30 किमी की राइड पर 50 प्रतिशत तक की छूट का ऐलान किया है.  वोटर्स 25 मई को सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.  इसके लिए वोटर्स को वोट डालने का सबूत दिखाना जरूरी है. यानि उंगली में लगी श्याही दिखाना होगा. अन्यथा ऑफर का लाभ नहीं ले पाएंगे.वहीं, दिल्ली के अलग-अलग मार्केट में जगह-जगह में वोट देकर आओ, डिस्काउंट लेकर जाओ के पोस्टर लगे हुए हैं. सीटीआई (चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री) ने भी मतदाताओं को जागरुक करने के लिए बड़ी पहल की है. 

खाने-पीने की चीजों पर भी डिस्काउंट
 दिल्ली में सभी मतदाओं को अन्य भी कई ऑफर दिये गये हैं. जिनमें  खाने-पीने की चीजों से लेकर कपड़ों की खरीदारी पर भी ऑफर दिया गया है. यहां तक कि गहनों और ब्यूटी कॉस्मेटिक उत्पादों पर भी अलग-अलग छूट दी जा रही है. सीटीआई ने इस ऑफर में 50 से ज्यादा मार्केट्स को शामिल किया है. इन बाजारों में नेहरू प्लेस, करोल बाग, रोहिणी, चांदनी चौक, लाजपत नगर, कमला नगर समेत दिल्ली के कई बड़े बाजरों को शामिल किया है.

HIGHLIGHTS

  • दिल्ली में 25 मई को डाले जाएंगे वोट, चार चरण का मतदान हुआ संपन्न 
  • कई कंपनी ने कैब सर्विस पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा
  • वोटर्स को लुभाने के लिए जगह-जगह लगाए गए पोस्टर्स 

Source : News Nation Bureau

Lok Sabha Election 2024 Delhi Traders Discount campaign Traders Discount campaign for Voters Discount for Voters Discount for Voters in Delhi
      
Advertisment