Nagaland Sambad Lottery Today Result 05-06-2023 Saturday : हर इंसान का सपना होता है कि उसके पास भी ढेर सारी संपत्ति हो. इसके लिए लोग कोई भी कर्म करते हैं, लेकिन कई बार गलत कार्य की वजह से उन्हें जेल की भी हवा खानी पड़ जाती है. पैसे कमाने के कई रास्ते हैं, लेकिन आपको सिर्फ सही रास्तों पर ही चलना चाहिए. ऐसे में आप जानना चाहेंगे कि ये सही रास्ता क्या है तो ये है Nagaland Sambad Lottery... ये एक तरह का सट्टा मटका है, जिसमें आप निवेश करके पलभर में करोड़पति बन सकते हैं. हालांकि, ये जोखिमभरा गेम है, इसके लिए न्यूज नेशन टीवी डॉट कॉम आपको प्रोत्साहित नहीं करता है. (Nagaland Sambad Lottery Today Result 05-06-2023 Saturday)
नागालैंड स्टेट लॉटरी डिपार्टमेंट की ओर से प्रतिदिन दिन में तीन बार लॉटरी का लकी ड्रॉ निकाला जाता है. पहला रिजल्ट दोपहर 1 बजे, दूसरा रिजल्ट शाम 6 बजे और तीसरा रिजल्ट रात 8 बजे. भारत के 13 राज्यों में नागालैंड संबाद लॉटरी कानूनी रूप से वैध है, जिनमें नागालैंड, पश्चिम बंगाल, पंजाब, मिजोरम, मध्य प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, गोवा, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम, मेघालय और असम राज्य शामिल हैं. अगर आपने भी नागालैंड स्टेट की लॉटरी खरीदी है तो इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम चेक कर लें. (Nagaland Sambad Lottery Today Result 05-06-2023 Saturday)
/newsnation/media/post_attachments/44bc6260e6c381d49da0f79fed2b0852df43b4f7746dcf2cd758979ae66500e0.jpg)
/newsnation/media/post_attachments/53a8a8f731b9b3e3f06abbb2fa28fcf970e6748ebf466ce1a37bb7b795d6a5ae.jpg)
जानें नागालैंड लॉटरी में कितनी मिलती है धनराशि (Nagaland Sambad Lottery Today Result 05-06-2023 Saturday)
पहला इनाम : 1 करोड़ रुपये
दूसरा इनाम : 9,000 रुपये
तीसरा इनाम : 450 रुपये
चौथा इनाम : 250 रुपये
पांचवां इनाम : 120 रुपये
सांत्वना पुरस्कार : 1,000 रुपये
आपको बता दें कि देश में डीपीबॉस सट्टा किंग कल्याण, सट्टा मटका, कोलकाता एफएफ फटाफट जैसे कई लॉटरी गेम खेले जाते हैं. इसी तरह ही नागालैंड संबाद लॉटरी भी है. आइये जानते हैं कि 3 जून को नागालैंड संबाद लॉटरी के रिजल्ट सामने आ गए हैं. (Nagaland Sambad Lottery Today Result 05-06-2023 Saturday)
Source : News Nation Bureau