Bank Holidays in 2020 : नए साल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जनवरी में ही कई छुट्टियां

Bank Holidays in 2020: अगर आप अकसर बैंक में अपने खाते या किसी और काम के लिए जाते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगले साल यानी 2020 में बैंकों में कितनी और किस-किस तारीख को छुट्टियां हैं.

Bank Holidays in 2020: अगर आप अकसर बैंक में अपने खाते या किसी और काम के लिए जाते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगले साल यानी 2020 में बैंकों में कितनी और किस-किस तारीख को छुट्टियां हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Bank Holidays in 2020 : नए साल में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जनवरी में ही कई छुट्टियां

2020 में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, जनवरी में ही कई छुट्टियां( Photo Credit : File Photo)

Bank Holidays in 2020: अगर आप अकसर बैंक में अपने खाते या किसी और काम के लिए जाते रहते हैं तो यह खबर आपके लिए ही है. आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगले साल यानी 2020 में बैंकों में कितनी और किस-किस तारीख को छुट्टियां हैं. साल के पहले महीने जनवरी में ही बैंकों में 16 छुट्टियां हैं. इन छुट्टियों में नेशनल हॉलिडे के अलावा राज्‍यों में खास मौकों पर मिलने वाली छुट्टियां भी शामिल हैं. इनके अलावा, बैंकों में महीने के हर दूसरे और चौथे शनिवार को कामबंदी रहती है. इसलिए बेहतर होगा कि आप बैंकों में छुट्टियों की लिस्‍ट बना लें और उसी हिसाब से बैंक जाएं. ऐसा करना इसलिए भी जरूरी है, क्‍योंकि किसी खास मौकों पर आपको कैश की किल्‍लत का सामना न करना पड़े या छुट्टी के दिन बैंक जाकर आपको बेवजह परेशान न होना पड़े. जनवरी में गणतंत्र दिवस की छुट्टी रविवार को पड़ रही है. आपकी सहूलियत के लिए ही रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नेशनल हॉलिडे और राज्‍यों में खास मौकों पर दी जाने वाली छुट्टियों की लिस्‍ट पहले ही जारी कर दी है. ये छुट्टियां सरकारी और निजी बैंकों दोनों में लागू होंगी. आइए, छुट्टियों पर एक नजर डालते हैं:

जनवरी में बैंकों में इतनी छुट्टियां

Advertisment
  • 1 जनवरीः नए साल की वजह से देश भर में सभी बैंक बंद रहेंगे.
  • 2 जनवरीः कई राज्यों में इस दिन गुरु गोबिंद सिंह जयंती के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
  • 5 जनवरीः इतवार को बैंक बंद रहते हैं.
  • 7 जनवरीः इंफाल में Imoinu Iratpa के जश्न की वजह से बैंक का अवकाश है.
  • 8 जनवरीः इंफाल में अगले दिन भी बैंक बंद रहेंगे, क्योंकि इस दिन Gaan-Ngai है.
  • 11 जनवरीः RBI नियमों के मुताबिक, देशभर में बैंक दूसरे शनिवार की वजह से बंद रहेंगे। मिजोरम में इसी दिन मिशनरी डे भी है.
  • 12 जनवरीः बैंक रविवार को काम नहीं करते हैं.
  • 14 जनवरीः मकर संक्रांति है। गुजरात के अहमदाबाद में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 जनवरीः Uttarayaana Punyakaala Makara Sankranti Festival/Pongal/Magh Bihu और Tusu Puja के कारण के कारण कर्नाटक के बेंगलुरू, तमिलनाडु के चेन्नई, असम के गुवाहाटी और हैदराबाद (तेलंगाना) में बैंक छुट्टी.
  • 16 जनवरीः Thiruvalluvar Day की वजह से चेन्नई में बैंक का अवकाश होगा.
  • 17 जनवरीः चेन्नई में Uzhavar Thirunal की वजह से बंद रहेंगे सभी बैंक.
  • 19 जनवरीः रविवार है, इसलिए साप्ताहिक अवकाश.
  • 23 जनवरीः नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती है। अगरतला और कोलकाता में बैंक की छुट्टी रहेगी.
  • 25 जनवरीः सेकेंड सैटरडे है, लिहाजा पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 26 जनवरीः संडे है। साथ ही गणतंत्र दिवस भी.
  • 30 जनवरीः सरस्वती पूजा/वसंत पंचमी की छुट्टी.

Bank Holidays In 2020

1 जनवरी 2020 बुधवार न्‍यू ईयर डे
2 जनवरी 2020 गुरुवार गुरु गोविंद सिंह जयंती
11 जनवरी 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
15 जनवरी 2020 बुधवार पोंगल/मकर संक्रांति
25 जनवरी 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
26 जनवरी 2020 रविवार गणतंत्र दिवस
30 जनवरी 2020 गुरुवार वसंत पंचमी
8 फरवरी 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
21 फरवरी 2020 शुक्रवार महाशिवरात्रि
22 फरवरी 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
10 मार्च 2020 मंगलवार होली
14 मार्च 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
25 मार्च 2020 बुधवार उगाड़ी
28 मार्च 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
2 अप्रैल 2020 गुरुवार रामनवमी
6 अप्रैल 2020 सोमवार महावीर जयंती
10 अप्रैल 2020 शुक्रवार गुड फ्राइडे
11 अप्रैल 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
14 अप्रैल 2020 मंगलवार आंबेडकर जयंती
25 अप्रैल 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
1 मई 2020 शुक्रवार श्रम दिवस
7 मई 2020 गुरुवार बुद्ध पूर्णिमा
9 मई 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
23 मई 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
24 मई 2020 रविवार ईद उल फितर
13 जून 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
27 जून 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
11 जुलाई 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
25 जुलाई 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
31 जुलाई 2020 शुक्रवार बकरीद/ईद उल अजहा
3 अगस्‍त 2020 सोमवार रक्षाबंधन
8 अगस्‍त 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
11 अगस्‍त 2020 मंगलवार जन्‍माष्‍टमी
15 अगस्‍त 2020 शनिवार स्‍वतंत्रता दिवस
22 अगस्‍त 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
30 अगस्‍त 2020 रविवार मोहर्रम
12 सितंबर 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
26 सितंबर 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
2 अक्‍टूबर 2020 शुक्रवार गांधी जयंती
10 अक्‍टूबर 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
24 अक्‍टूबर 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
26 अक्‍टूबर 2020 सोमवार विजयादशमी
30 अक्‍टूबर 2020 शुक्रवार ईद ए मिलाद
31 अक्‍टूबर 2020 शनिवार वाल्‍मीकि जयंती
14 नवंबर 2020 शनिवार दिवाली/सेकेंड सैटरडे
16 नवंबर 2020 सोमवार भाईदूज
28 नवंबर 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे
30 नवंबर 2020 सोमवार गुरु नानक जयंती
12 दिसंबर 2020 शनिवार सेकेंड सैटरडे
25 दिसंबर 2020 शुक्रवार क्रिसमस
26 दिसंबर 2020 शनिवार फोर्थ सैटरडे

आप बैंकों की छुट्टियों से संबंधित जानकारी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank-RBI) की वेबसाइट https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx से भी ले सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

Bank holidays in India Bank Holidays in January Bank Holidays in 2020
Advertisment