logo-image

LIC की इस स्कीम से निवेशकों की बल्ले-बल्ले, 71 रुपए जमा कर मिलेगा 48 लाख का रिटर्न

LIC New Endowment Plan: आप चाहे किसी बिजनेस में हों या नौकरी में भविष्य के लिए बचत हर किसी सपना होती है. इसके लिए लोग शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और एसआईपी से लेकर तमाम स्कीमों में पैसा इंवेस्ट करते हैं

Updated on: 07 Nov 2022, 01:49 PM

New Delhi:

LIC New Endowment Plan: आप चाहे किसी बिजनेस में हों या नौकरी में भविष्य के लिए बचत हर किसी सपना होती है. इसके लिए लोग शेयर मार्केट, म्यूचुअल फंड और एसआईपी से लेकर तमाम स्कीमों में पैसा इंवेस्ट करते हैं. लेकिन लोगों के बीच LIC आज भी निवेश का एक भरोसेमंद माध्यम बना हुआ है. क्योंकि LIC में निवेश करना अपेक्षाकृत ज्यादा सुरक्षित माना जाता है. अगर आप भी LIC की किसी अच्छी स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें न केवल कम जोखिम है बल्कि गारंटी के साथ रिटर्न भी मिलता है. 

71 रुपये रोजाना का निवेश करेगा का कमाल

एलआईसी की इस स्कीम का नाम एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान ( LIC New Endowment Plan ) है. इस स्कीम में केवल 71 रुपये रोजना इंवेस्ट करके मैच्योरिटी के टाइम पर 48.75 लाख रुपये का रिटर्न ले सकते हैं. निवेशकों में एलआईसी की इस स्कीम को लेकर काफी उत्साह है. ऐसे में जानते हैं स्कीम से जुड़ी कुछ अहम बातें-

जानें आप कैसे उठा सकते हैं स्कीम का लाभ

एलआईसी की इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 52 साल होनी चाहिए.  एलआईसी ने इस स्कीम में मैच्योरिटी का टाइम 12 से 35 साल रखा है. हालांकि जरूरत के हिसाब से टाइम तय किया जा सकता है. अगर आप 18 साल की उम्र में 10 लाख के सम एश्योर्ड का एलआईसी न्यू एंडोमेंट प्लान लेते हैं, जिसका कुल समय 35 साल है. ऐसे में आप को शुरुआती साल में 26,534 रुपए की प्रीमियम राशि भरनी होगी. जबकि दूसरे साल यह राशि 25,962 हो जाएगी. इस प्रीमियम के हिसाब से आप 71 रुपये रोजाना की सेविंग करते हैं.  71 रुपये रोजाना के इस प्रीमियम के साथ आपको पॉलिसी मैच्योर होने पर पूरे 48.75 लाख रुपये मिलते हैं.