/newsnation/media/post_attachments/images/2022/03/28/pjimage-53-97.jpg)
Driving licence( Photo Credit : Pexels/NewsNation)
Learner License validity: यह खबर उन लोगों के लिए काम की साबित होने वाली है जो दिल्ली में रहते हैं और अभी तक अपने लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू नहीं करवा पाए हैं. जाहिर है ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू करवाने की अंतिम तारीख 31 मार्च थी. वहीं अंतिम तारीख पास आने से कई लोगों की चिंता बढ़ रही थी लेकिन अब इसके लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. दरअसल राजधानी दिल्ली में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) की वैधता बढ़ा दी गई है. जिन लोगों के लर्नर लाइसेंस की वैधता (Learner License validity) 31 मार्च 2022 को समाप्त हो रही है उनके लिए यह अब 2 महीने और आगे बढ़ गयी है. यानि इन व्यक्तियों के लर्नर लाइसेंस 31 मई 2022 तक मान्य रहेंगे.
यह भी पढ़ेंः भारत बंद की वजह से दो दिन होगी खूब परेशानी, बैंक समेत इन सरकारी सेवाओं पर असर
परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दी जानकारी
Those Learner License whose validity is going to expire by 31.03.2022 has been extended for a period of 2 months ie upto 31.05.2022. Pls note that this is the last and final opportunity. pic.twitter.com/tWe1LbP60W
— Kailash Gahlot (@kgahlot) March 24, 2022
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि यह लोगों के लिए लाइसेंस को रिन्यू कराने का अंतिम मौका है. इससे पहले भी इस साल जनवरी में भी दिल्ली सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया था. यह कोरोना के चलते बढ़ाई गयी थी.
HIGHLIGHTS
- इससे पहले भी लाइसेंस की वैधता बढ़ाई गई थी
- पहले अंतिम तारीख को कोरोना के चलते बढ़ाया गया था