Advertisment

Kolkata FF Fatafat Result: दिनभर में आठ बार होता है विजेताओं का ऐलान, मिलता है इतने करोड़ का इनाम

Kolkata FF Fatafat Result: कोलकाता एफएफ के परिणाम दिनभर में आठ बार घोषित किए जाते हैं. यह प्रक्रिया सुबह से रात तक होती है. ये परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kerala lottery result

Kolkata FF Fatafat Result( Photo Credit : social media )

Advertisment

Kolkata FF Fatafat Result:  हर कोई अमीर बनने की कोशिश करता है. इसके लिए वह जमकर प्रयास भी करता है.  मगर कुछ ही की किस्मत साथ देती है. इसका कारण है कि जो लोग दांव लगाते हैं, उनका हर प्रयास तो सफल नहीं होता मगर कभी-कभी किस्मत पलट जाती है. हालांकि इसमें जोखिम जरूर है. मगर सफलता के चांसेस भी बने रहे हैं. ऐसा ही खेल है कोलकाता फटाफट. कोलकाता फटाफट सट्टा मटका की तरह एक लॉटरी का खेल है. ये बेहद पापुलर हो चुका है. खासकर मध्यम और ​निचले तबके में ये अत्याधिक मशहूर हो चुका है. कोलाकाता फटाफट उन लोगों में बहुत पापुलर है, जो अपने लक पर काफी भरोसा करते हैं. हालांकि इसे खेलने से पहले नियमों को जरूर पढ़ लेना चाहिए. इसके लिए आपको इसकी अधिकारिक साइट https://kolkataff.fun पर जाना होगा. इसमें कई बाजियां शामिल हैं. कोलकाता एफएफ के रिजल्ट दिनभर में आठ बार ऐलान किए जाते हैं. सुबह से रात तक. आप इसके परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं. 

हर रोज पहली बाजी के रिजल्ट 10:03 बजे सामने आ जाते हैं. इसके बाद दूसरी बाजी के 11:33 पर, वहीं तीसरी बाजी 01:03 बजे सामने आती है. इसके बाद चौथी बाजी 02:33 पर सामने आती है.  पांचवीं बाजी 04:03 और छठवीं बाजी 05:33 पर आती है. वहीं सातवीं बाजी 07:03 बजे, 8वीं बाजी 08:33 बजे सामने आती है. 

इस प्रकार Kolkata Fatafat Result को आप देख सकते हैं. परिणाम से जुड़ी जानकारी नीचे सूची प्रदर्शित की गई.  

कोलकाता फटाफट का परिणामा देखने के लिए आपको kolkata.ff लॉटरी 2022-2023 की वेबसाइट पर जाना होगा.  

इसके बाद आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे. यहां पर परिणाम दिखाई देगा. क्लिक करने के बाद आपको जीतने वाले नंबरों का पेज दिखाई देगा. 

पेज पर आपको घोषित नंबर मिलेंगे. यहां आप अपने नंबर को मैच कर सकते हैं. अगर आपका नंबर इस सूची में मौजूद है तो आप इस खेल में जीत प्राप्त कर सकते हैं. 

Kolkata FF को लेकर अधिकतर लोगों के पास ज्यादा जानकारी नहीं होती है. ऐसे में ध्यानपूर्वक इसकी गाइडलाइन को जरूर पड़ लेना चाहिए. 

कैसे खेल सकते हैं 

Kolkata Fatafat में पैसे लगाने के लिए एक समय तय किया जाता है. उसी के हिसाब से इस खेल खेला जाता है.  

इसमें आधे घंटे पहले पैसे लगाना होता है. अपनी इच्छा के अनुसार हर दिन यह खेल खेला जा सकता है. इसमें किसी नियम को फॉलो करने की आवश्यकता नहीं है. 

यदि जिस नंबर पर आप दांव लगाते हैं नंबर रिजल्ट सूची में आ जाता है तो आप विजेता घोषित   हो सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

satta matka satta satta king satta king newsnation Kolkata FF Fatafat Kolkata FF Fatafat Lottery 2023 Kolkata FF Fatafat Result Today Kolkata FF Fatafat Result Satta king live newsnationtv Satta Matka Satta King Result
Advertisment
Advertisment
Advertisment