Kolkata FF Lottery Result: कोलकाता फटाफट लॉटरी के रिजल्ट हुए घोषित, यहां देखें भाग्यशाली नंबर्स

हर कोई चाहता है कि उसके पास इतनी धन और दौलत हो जिससे उसे किसी चीज के लिए मन ना मारना पड़े.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Kolkata FF Result

Kolkata Fatafat Lottery Result( Photo Credit : File)

Kerala FF Lottery Result: हर कोई चाहता है कि उसके पास इतनी धन और दौलत हो जिससे उसे किसी चीज के लिए मन ना मारना पड़े. कई बार आपको मेहनत के साथ-साथ पैसा भी खूब मिलता है, लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आप मेहनत तो कर रहे हैं, लेकिन आपके हिस्से में उतना पैसा नहीं आ रहा जिसके आप हकदार हैं. ऐसे में लॉटरी एक ऐसा खेल है जिसमें आप कम वक्त में जल्द और ज्यादा पैसा बना सकते हैं. हालांकि ये खेल पूरी तरह जोखिम से भरा होता है. ऐसे में इसे आप अपनी किस्मत के सहारे ही खेल सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपकी किस्मत प्रबल है तो आपके लिए लॉटरी का खेल जल्द कमाई का जरिया बन सकता है. ऐसी ही एक लॉटरी है केरल फटाफट लॉटरी. रोजाना इस लॉटरी के जरिए कई लोग अपनी किस्मत बनाते हैं. आज भी इस लॉटरी के अलग-अलग बेट के परिणाम जारी हो रहे हैं. यहां आप देख सकते हैं इन दांवों के भाग्यशाली नंबर्स. 

Advertisment

सबसे लोकप्रिय लॉटरी में से एक है कोलकाता फटाफट.  कोलकाता फटाफट सट्टा मटका की शैली में बना एक तरह का लॉटरी खेल है.  यह मध्यम वर्ग  और निम्न वर्ग में खासा लोकप्रिय है. हालांकि, आप इस खेल को सिर्फ कोलकाता में ही खेल सकते हैं.

लॉटरी खेलने के लिए क्या है जरूरी
कोलकाता फटाफट उन लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय है जो ऑनलाइन लॉटरी खेलते हैं और जिन्हें किस्मत आजमाना पसंद है. हालांकि लॉटरी खेलने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है वो है पेशेंस और अवेयरनेस. यानी अगर आप जागरूकता और धैर्य के साथ ही इस खेल को खेलते हैं तो आपके जीतने के चांस बढ़ जाते हैं. लेकिन इसी के विपरित आप जल्दबाजी और बिना सोचे समझे खेलते हैं तो हार के चांस बढ़ जाते हैं. इसलिए जरूरी है कि आप ऑटरी खेलते वक्त इन दो बातों का जरूर ध्यान रखें. 

दिन 8 बार कोलकाता फटाफट के परिणाम होते हैं जारी
कोलकाता फटाफट लॉटरी के रिजल्ट दिन में आठ बार जारी किए जाते हैं. ये अलग-अलग दांव के नंबर होते हैं. इन दांवों को आप  https://kolkataff.in/ की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - DpBOSS Satta King Result: 28 फरवरी के लिए कल्याण सट्टा मटका के लिए चेक करें विनर नंबर

ये हैं आज के अब तक के परिणाम
कोलकाता फटाफट लॉटरी के परिणाम जिन आठ वक्तों पर डिक्लियर होते हैं वो इस प्रकार हैं...

पहली बाजी- 10:00 AM 
परिणाम (489, 1)
दूसरी बाजी - 12:00PM  
तीसरी बाजी - 1:00 PM  
चौथी बाजी - 2:30 PM  
पांचवी बाजी -  4:00 PM  
छठवीं बाजी -  5:30 PM  
सातवीं बाजी -   7:00 PM  
आठवीं बाजी - 8:30 PM

Source : News Nation Bureau

Kolkata Lottery Result 1 March Kolkata Fatafat Kolkata FF Lottery Kolkata Lottery Kolkata FF Lottery Result Today Lottery Kolkata FF
      
Advertisment