Kolkata FF Result: लॉटरी का गेम खेलने वालों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी की परिणाम जारी कर दिए गए हैं. हालांकि इस लॉटरी में लगाई जाने वाली 8 बाजियों में अब तक पांच के रिजल्ट आ चुके हैं. अगर आप भी इस लॉटरी को खेलते हैं और 3 मार्च को आपने अपना दांव लगाया तो आपको यहां भाग्यशाली नंबर्स की जानकारी मिल जाएगी. अगर आपका नंबर भी इनमें शामिल है तो आप भी उन भाग्यशाली विजेताओं में शामिल हो गए जो एक लॉटरी के साथ ही धनवान बन गए. आइए जानते हैं अब तक की बाजियों का क्या है रिजल्ट
कोलकाता एफएफ के 3 मार्च के परिणाम
तीन मार्च शुक्रवार को कोलकाता फटाफट लॉटरी के पांच बाजियों के परिणाम सामने आ चुके हैं. इसके मुताबिक, पहली बाजी जिसका रिजल्ट सुबह 10 बजे जारी हुआ वो हैं 248 और 4, इसके अलावा दूसरी बाजी जिसका परिणाम 11.30 बजे जारी हुआ वो है 349 और 6, तीसरी बाजी जिसका रिजल्ट आया दोपहर 1 बजे वो है 580 और 3, चौथी बाजी का रिजल्ट दोपहर 2.30 बजे जारी किया गया इसके नंबर हैं 299 और 0, वहीं पांचवी बाजी का रिजल्ट आया 4 बजे इसके नंबर 467 और 7.
अभी तीन बाजियों के रिजल्ट बाकी
कोलकाता फटाफट लॉटरी की तीन बाजियों के परिणाम आना अभी बाकी है. ये परिणाम 5.30 बजे, 7 बजे और 8.30 बजे जारी होंगे.
यह भी पढ़ें - Nagaland Lottery Result: Dear Hooghly में किसकी खुली किस्मत, यहां चेक करें लॉटरी रिजल्ट
जोखिम भरा खेल है लॉटरी
आप लॉटरी गेम खेलने के इच्छुक हैं तो आपको बता दें कि ये खेल पूरी तरह जोखिम से भरा है. ऐसे में इस खेल को खेलते वक्त आप पूरी तरह इस बात का ध्यान रखें कि आप धैर्य और कैलकुलेशन के साथ खेलें. इससे आपकी जीत के चांस बढ़ जाएंगे. ऐसा ना करने पर आप नुकसान के लिए तैयार रहें. हालांकि जब किस्मत मेहरबान होती है तो फिर बाकी सभी कैलकुलेशन धरे रह जाते हैं.
Source : News Nation Bureau