Kolkata FF Result: लॉटरी के गेम में कोलकाता फटाफटा बड़ा नाम है. कोलकाता एफएफ फटाफट लॉटरी के रिजल्ट जारी हो चुके हैं. हालांकि इस लॉटरी में लगाई 8 बाजियों के परिणाम अब तक सामने आ चुके हैं. अगर आप इस लॉटरी को लगातार खेल रहे हैं तो 16 मार्च के अपने परिणाम चेक कर लें. भाग्यशाली नंबरों की सूचना आपको यहां पर मिल जाएगी. अगर आपका नंबर भी इसमें शामिल है तो आप भी उन भाग्यशाली विजेताओं की फेहरिस्त में होंगे. आइए जानने की कोशिश करते हैं कि अब तक की बाजियों के क्या परिणाम हैं.
1st Bet 10:00 AM 348 5
2nd Bet 11:30 AM 789 4
3rd Bet 1:00 PM 358 6
4th Bet 2:30 PM 188 7
5th Bet 4:00 PM 234 9
6th Bet 5:30 PM 157 3
7th Bet 7:00 PM
8th Bet 8:30 PM
कोलकाता एफएफ के 16 मार्च के परिणाम
16 मार्च गुरुवार को कोलकाता फटाफट लॉटरी की पांच बाजियों के परिणाम सामने आए हैं. इसके अनुसार, पहली बाजी का परिणामा सुबह दस बजे जारी हुआ. यह है 348 और 5, इसके अलावा दूसरी बाजी जिसका परिणाम 11.30 बजे जारी हुआ वो है 789 और 4, तीसरी बाजी जिसका रिजल्ट आया दोपहर 1 बजे आया है. यह है 358 और 6, चौथी बाजी का परिणाम 2.30 बजे जारी किया गया इसके नंबर हैं 188 और 7, वहीं पांचवी बाजी का रिजल्ट आया 4 बजे इसके नंबर 234 और 9 है. 5:30 बजे 157 और 3 है.
अभी तीन बाजियों के रिजल्ट बाकी
कोलकाता फटाफट लॉटरी के दो रिजल्ट आने अभी बाकी हैं. ये परिणाम 7.00 बजे और 8.30 बजे जारी होने वाले हैं.
काफी जोखिल भरा है खेल
अगर आप लॉटरी गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपको बता दें कि ये खेल पूरी तरह से जोखिम भरा है. ऐसे में खेल के वक्त आप पूरी तरह से ध्यान रखें कि आप धैर्य और पूरी गणना के साथ खेलें. इस तरह से आपकी जीत की संभावनाएं ज्यादा होंगी. ऐसा न करने पर आप नुकसान के लिए मेंटली तैयार रहें. हालांकि जब किस्मत साथ देती है तो बाकी गणनाएं धरी रह जाती हैं.
Source : News Nation Bureau