पेट्रोल की जगह कार में डलवा लिया डीजल तो जानिए क्या होगा?

क्या आपके मन में कभी सवाल उठा है कि अगर पेट्रोल से चलने वाली कार में गलती से डीजल गिरवा लिए जाए या डीजल वाली किसी व्हीकल में गलती से पेट्रोल डलवा लिए जाए तो क्या हो?

author-image
Mohit Sharma
New Update
Petrol

Petrol ( Photo Credit : फाइल पिक)

क्या आपके मन में कभी सवाल उठा है कि अगर पेट्रोल से चलने वाली कार में गलती से डीजल गिरवा लिए जाए या डीजल वाली किसी व्हीकल में गलती से पेट्रोल डलवा लिए जाए तो क्या हो? क्या आपके वाहन का इंजन खराब हो जाएगा या गाड़ी में कुछ और नुकसान हो जाएगा. क्योंकि अगर आप गलत फ्यूल पर अपनी गाड़ी रन करते हैं तो आपकी गाड़ी का इंजन सीज होने का खतरा बना रहता है. इसके साथ ही इंजन में और भी कई खामियां आ जाती हैं. जिसका आपको भारी भरकम खामियाजा चुकाना पड़ता है. 

Advertisment

अपनी कार में गलत फ्यूल डलने पर अपनाएं यह तरीका

दरअसल, हर कार इंजन और उसके स्पयर्स पार्ट्स भी उसके फ्यूल टाइप के हिसाब से डिजाइन किये जाते हैं. उसी तरह फ्यूल का कॉंबीनेशन पॉइंट भी फ्यूल के हिसाब से ही तैयार किए जाते हैं. इसके साथ ही व्हीकल का पूरा ट्रांसमिशन भी इंजन फ्यूल लाइन असेंबली पर ही निर्भर करता है. ऐसे में अगर आप गलती से गलत फ्यूल डलवा लेते हैं तो जानिए आपको क्या करना है-

Weather Update: सर्दी में गर्मी का अहसास, मौसम पल-पल बदल रहा मिजाज

  • अगर आपने अपनी कार में गलती से डीजल के स्थान पर पेट्रोल डलवा दिया है तो सबसे पहले कार को बंद कर दें
  • इस दौरान अपने व्हीकल को बैटरी पर भी नहीं रखें. क्योंकि बैटरी ऑन के समय भी फ्यूल पंप काम करता है. जो फ्यूल को इंजन तक भेज देगा
  • इसके बाद कार के बंद की स्थिति में ही मैकेनिक तक ले जाएं और पूरी जानकारी दें
  • मैकेनिक तुंरत फ्यूल लाइन को बंद करेगा 
  • इसके बाद मैकेनिक आपकी कार का फ्यूल टैंक खाली करेगा और उसकी सफाई करेगा.
  • मैकेनिक अब कार का इंजेक्टर्स को चैक करेगा
  • मैकेनिक अब आपकी कार का डीजल फिल्टर या पेट्रोल फिल्टर को बदलेगा
  • अगर सबकुछ ठीक है तो सही फ्यूल डालने पर आपकी गाड़ी स्टार्ट हो जाएगी

Source : News Nation Bureau

Beat Petrol Vehicle diesel vehicle petrol vehicle
      
Advertisment