logo-image

21 Points में जानें Lockdown 3.0 में क्‍या छूट मिली और कौन सी पाबंदियां जारी रहेंगी

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन की घोषणा कर दी. अब देश में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ गया है. यानी 17 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा.

Updated on: 02 May 2020, 07:54 AM

नई दिल्ली:

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन (Lockdown 3.0) की घोषणा कर दी. अब देश में लॉकडाउन दो हफ्ते के लिए और बढ़ गया है. यानी 17 मई तक लॉकडाउन लगा रहेगा. हालांकि गृह मंत्रालय ने रेड (Red Zone), ऑरेंज (Orange Zone) और ग्रीन जोन (Green Zone) में बंटे जिलों के हिसाब से कुछ रियायतें दीं हैं, जबकि कुछ सुविधाएं ऐसी हैं जो हर जोन में बंद रहेंगी. गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को निर्देशों के पालन का निर्देश दिया है. बता दें कि पहली बार 24 मार्च को केंद्र सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. जिसके बाद फिर 14 अप्रैल से लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हुआ था. अब तीसरे चरण में चार मई से दो हफ्ते के लिए लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला हुआ है.

  1. शाम 7.00 बजे से सुबह 7.00 बजे तक किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक.
  2. स्कूल, कॉलेज, शिक्षा संस्थान बंद रहेंगे.
  3. ट्रेन, हवाई यात्रा, मेट्रो बंद रहेंगे.
  4. इंटरस्टेट बस सेवा से सफर पर रोक जारी रहेगी.
  5. सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बंद रहेंगे.
  6. होटल, स्विमिंग पूल, बार, रेस्टोरेंट अभी नहीं खुलेंगे.
  7. सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मंदिरों में सामूहिक पूजा-पाठ, मस्‍जिदों में सामूहिक नमाज और चर्चों में सामूहिक प्रार्थना पर पाबंदी रहेगी.
  8. किसी भी तरह की सामाजिक-राजनीतिक कार्यक्रमों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी.
  9. सभी आर्थिक गतिविधियां चल सकेंगी.
  10. बसें 50% यात्रियों को लेकर ही चलेंगी.
  11. जरूरी सामान की सभी दुकानें खुलेंगी.
  12. ऑनलाइन सामान मंगाया जा सकेगा.
  13. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शराब की दुकानें खुलेंगी.
  14. दफ्तर और फैक्ट्री में सोशल डिस्टेंस जरूरी.
  15. पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना जरूरी
  16. मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना होगा
  17. पब्लिक प्लेस पर थूकने पर जुर्माना लगेगा
  18. सार्वजनिक स्थानों पर शराब, तंबाकू सेवन पर पाबंदी
  19. शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे
  20. अंतिम संस्कार में 20 लोगों को इजाजत
  21. कार्यस्थलों और दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी