/newsnation/media/post_attachments/images/2023/02/04/kerala-lottery-77.jpg)
Kerala State lottery ( Photo Credit : Social Media)
Win Win W 705 Lottery: केरल राज्य लॉटरी विभाग आज दोपहर तीन बजे Win Win W 705 Lottery के परिणाम घोषित करेगा. इस लॉटरी के मुताबिक जीतने वाले प्रथम विजेता को 75 लाख रुपये की राशि दी जायेगी. वही दूसरे विजेता को पुरस्कार में 5 लाख रूपये की राशि प्रदान की जायेगी. विन विन लॉटरी के माध्यम से सांत्वाना पुरस्कार सहित कई पुरस्कार दिये जायेंगे. परिणाम केरल राज्य लॉटरी विभाग की अधिकरिक वेबसाइट https://www.keralalotteryresult.net/ और http://www.keralalotteries.com/ पर जारी किया जायेगा. वहीं, विन विन लॉटरी टिकट जो हर सोमवार को निकाला जाता है, उसकी टिकट 40 रूपये है.
जानकारी के मुताबिक पिछले सोमवार को राज्य लॉटरी विभाग द्वारा निकाली गई विन विन डब्ल्यू 704 लॉटरी का प्रथम पुरस्कार टिकट का नंबर WD 444962 था. नेय्यातिनकारा द्वारा बेचे गए टिकट ने प्रथम पुरस्कार जीता. उसे 75 लाख रूपये की राशि प्रदान किया जायेगा. दूसरा पुरस्कार कोट्टायम में बिकने वाले नंबर का हैं. जिसका नंबर WM 567338 है ने जीता. वहीं WA 447781 (MALAPPURAM), WB 483590 (MOOVATTUPUZHA), WC 954068 (KOTTAYAM), WD 918932 (PUNALUR), WF 730059 (ERNAKULAM), WG 743861 (GURUVAYOOR), WH 296208 (GURUVAYOOR), WJ 165525 (THRISSUR), WK 550350 (THRISSUR), WL 233194 (MALAPPURAM), WM 536147 (MOOVATTUPUZHA) नंबर के टिकट वालों ने तीसरा पुरस्कार जीता था. नियम के मुताबिक तीसरा पुरस्कार के टिकट जीतने वाले को 1 लाख रूपये की राशि दी जायेगी.
नियम के मुताबिक अगर विन विन लॉटरी से मिलने वाला पुरस्कार राशि 5 हजार से कम होता है तो आप केरल के किसी भी लॉटरी दुकान से राशि प्राप्त कर सकते है. यदि यह राशि 5 हजार से अधिक है तो आपको टिकट के साथ आईडी प्रुफ सरकारी लॉटरी ऑफिस या बैंक में जमा करना होगा. विजेताओं को सरकारी राजपत्र में प्रकाशित परिणाम की जांच करनी चाहिए और 30 दिनों के भीतर लॉटरी को जमा करना अनिवार्य है. उसके बाद इसकी वैधता खत्म हो जायेगा.