Kerala Lottery Result: देखें कौन बना केरला लॅाटरी किंग, पहला इनाम 75 लाख रुपए

Kerala Lottery Result: केरला लॅाटरी में जिन प्रतिभागियों ने किस्मत आजमाई है. उनका फैसला बस कुछ ही देर में हो जाएगा. आपको बता दें कि केरला लॅाटरी में प्रथम इनाम 75 लाख रुपए रखा गया है. यानि पलक झपके ही कोई भाग्यशाली प्रतिभागी लखपति बन सकता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
kerala lottery

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

Kerala Lottery Result: केरला लॅाटरी में जिन प्रतिभागियों ने किस्मत आजमाई है. उनका फैसला बस कुछ ही देर में हो जाएगा. आपको बता दें कि केरला लॅाटरी में प्रथम इनाम 75 लाख रुपए रखा गया है. यानि पलक झपके ही कोई भाग्यशाली प्रतिभागी लखपति बन सकता है. हालांकि समाज में सट्टे को खराब माना जाता है. यही नहीं यह कानूनी रूप से भी अपराध की श्रेणी में आता है. लेकिन इसके बावजूद भी देश करोड़ों लोग इसमें अपनी किस्मत आजमाते हैं. यहां हम बात कर रहे हैं केरला लॅाटरी के रिजल्ट की.  जिसका ताला बस कुछ ही देर में खुल जाएगा.. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Amarnath Yatra के लिए रजिस्ट्रेशन स्टार्ट, 1 जुलाई को शुरू होगी यात्रा

रिजल्ट हर सप्ताह सोमवार किया जाताहैं घोषित 
विन डब्ल्यू लॉटरी के परिणाम हर हफ्ते सोमवार को घोषित किए जाते हैं. लॉटरी ड्रॉ का लाइव परिणाम आज दोपहर 3 बजे से 3.30 बजे तकआधिकारिक वेबसाइट - keralalotteries.com पर उपलब्ध होगा. लॉटरी ड्रॉ के प्रतिभागियों से अनुरोध है कि वे नवीनतम घोषणाओं के साथ सूचित और अद्यतन रहने के लिए उल्लिखित वेबसाइट पर कड़ी नजर रखें. साथ ही भाग्यशाली विजेता को पल भर में अमीर बनते देंखें.  सोमवार, 17 अप्रैल को  विन डब्ल्यू 715 के लिए केरल लॉटरी का परिणाम पीडीएफ फॉर्म में भी घोषित किया जाएगा. 

4 बजे तक होगा घोषित 
पीडीएफ केरल के राज्य लॉटरी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट - keralalotteries.com पर शाम 4 बजे के बाद घोषित की जाएगा.  ड्रा के प्रतिभागियों को आज पीडीएफ पर भाग्यशाली विजेताओं की सूची को ध्यान से देखना चाहिए. वहीं आपको बता दें कि यदि आप दस्तावेज जमा करने से चूक जाते हैं तो आपको पुरुस्कार की धनराशि नहीं मिलेगी. इसलिए समय से अपने दस्तावेज जमा करा दें. 

इतना मिलेगा पैसा
First Prize: Rs 75,00,000

Second Prize: Rs 5,00,000

Third Prize: Rs 1,00,000

Fourth Prize: Rs 5000

Fifth Prize: Rs 2000

Sixth Prize: Rs 1000

Seventh Prize: Rs 500

Eighth Prize: Rs 100

HIGHLIGHTS

  • विन डब्ल्यू 715 के लिए केरल लॉटरी का परिणाम किया जाएगा घोषित 
  • भाग्यशाली विजेताओं की सूची वेबसाइट पर की जाएगी अपलोड
  • विजेताओं की सूची में आने के लिए अपना टिकट करना चाहिए जमा 
lottery result kerala lottery result kerala lottery result kerala lottery result Ker lottery result today kerala lottery result today Kerala Lottery result today kerala state lottery 2023 Kerala Lottery Result Fifty Fifty FF 40 today kerala lottery result
      
Advertisment