January Holiday: जनवरी में शिक्षण संस्थानों के साथ यहां भी रहेगी छुट्टियों की भरमार, देखें लिस्ट

January Holidays List 2024: दिसंबर माह के सिर्फ 3 दिश शेष बचे हैं. यानि महज तीन दिन बाद जनवरी 2024 शुरू हो जाएगा. हर व्यक्ति नव वर्ष के जश्न की तैयारियों में जुटा है.ऐसे में यदि छुट्टियों की लिस्ट भी आपको मिल जाए तो मौज-मस्ती का आनंद दोगुना हो जाता

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
jan 2024 holidays

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : news nation)

January Holidays List 2024: दिसंबर माह के सिर्फ 3 दिश शेष बचे हैं. यानि महज तीन दिन बाद जनवरी 2024 शुरू हो जाएगा. हर व्यक्ति नव वर्ष के जश्न  की तैयारियों में जुटा है.ऐसे में यदि छुट्टियों की लिस्ट भी आपको मिल जाए तो मौज-मस्ती का आनंद दोगुना हो जाता है.आपको बता दें कि जनवरी 2024 में जहां एक और बैंक छुट्टियों की भरमार है. वहीं अन्य छुट्टियों की भी कमी नहीं है. सरकारी कार्यालयों में भी पूरे माह लगभग 10 दिनों का अवकाश रहने वाला है. आपको बता दें कि बच्चों की विंटर वैकेशन 1 जनवरी से शुरू हो गई हैं. साथ ही 15 जनवरी तक रहने वाली है. 

Advertisment

सरकारी संस्थानों की छुट्टियां 

1 जनवरी 2024    सोमवार नए साल का दिन देश भर में
12 जनवरी 2024 शुक्रवार स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पश्चिम बंगाल
13 जनवरी 2024 शनिवार लोहड़ी पंजाब और अन्य राज्य
14 जनवरी 2024 रविवार मकर संक्रांति कई राज्य 
15 जनवरी 2024 सोमवार पोंगल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
15 जनवरी 2024 सोमवार तिरुवल्लुवर दिवस तमिलनाडु
16 जनवरी 2024 मंगलवार टुसू पूजा पश्चिम बंगाल और असम
17 जनवरी 2024 बुधवार  गुरु गोविंद सिंह जयंती कई राज्य
23 जनवरी 2024 मंगलवार सुभाष चंद्र बोस जयंती कई राज्य
26 जनवरी 2024 शुक्रवार गणतंत्र दिवस पूरे भारत में
31 जनवरी 2024 बुधवार मी-डैम-मी-फी असम

 क्षेत्रवार बैंक छुट्टियां 

01 जनवरी, 2024- नए साल के दिन आइजोल, चेन्नई, गंगटोक, इफाल, ईटानगर, कोहिमा और शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
07 जनवरी, 2024- रविवार के दिन पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
11 जनवरी, 2024- मिशनरी दिवस के दिन आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.  
13 जनवरी, 2024- दूसरा शनिवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.
14 जनवरी, 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
15 जनवरी, 2024- पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस/मकर संक्रांति/माघ बिहू के कारण बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी, 2024- तिरुवल्लुवर दिवस के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
17 जनवरी, 2024- Uzhavar Thirunal के कारण चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे.
21 जनवरी, 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
23 जनवरी, 2024- गान-नगाई के कारण इंफाल में बैंक बंद रहेंगे.
25 जनवरी, 2024- थाई पोशम/हजरत मोहम्मद अली के जन्मदिन के कारण चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे.
26 जनवरी, 2024- गणतंत्र दिवस के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
27 जनवरी, 2024- चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक का अवकाश रहेगा.
28 जनवरी, 2024- रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.

HIGHLIGHTS

  • बच्चों की विंटर वैकेशन 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच करने की घोषणा
  • फिलहाल यूपी ने अपना होलीडे कैलेंर किया जारी, जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे कार्यालय
  • जनवरी में बैंक भी लगभग 14 दिनों के लिए रहेंगे बंद, देखें लिस्ट

Source : News Nation Bureau

UP Schools Holidays Holiday Calendar 2024 UP Holidays list news nation videos UP Holidays news nation live tv UP Government Holiday Calendar
      
Advertisment