logo-image
लोकसभा चुनाव

January Holiday: जनवरी 2024 में बैंक ही नहीं बल्कि ये संस्थान भी रहेंगे बंद, देखें छुट्टियों की लिस्ट

January Holidays List 2024: दिसंबर माह के सिर्फ 12 दिश शेष बचे हैं. यानि 12 दिन बाद नया साल 2024 शुरू हो जाएगा. हर व्यक्ति नव वर्ष के जश्न की तैयारियों में जुटा है.

Updated on: 18 Dec 2023, 11:59 AM

highlights

  • बैंक के साथ स्कूल,सरकारी कार्यलय सहित इस संस्थानों को बंद रखने का फैसला
  • बच्चों की विंटर वैकेशन भी जनवरी माह में ही होती हैं शुरू
  • फिलहाल यूपी ने अपना होलीडे कैलेंर किया जारी

 

नई दिल्ली :

January Holidays List 2024: दिसंबर माह के सिर्फ 12 दिश शेष बचे हैं. यानि 12 दिन बाद नया साल 2024 शुरू हो जाएगा. हर व्यक्ति नव वर्ष के जश्न  की तैयारियों में जुटा है. ऐसे में यदि छुट्टियों की लिस्ट भी आपको मिल जाए तो मौज-मस्ती का आनंद दोगुना हो जाता है. आपको बता दें कि जनवरी 2024 में सिर्फ बैंक ही नहीं, बल्कि शिक्षण संस्थान व सरकारी कार्यालयों में भी पूरे माह लगभग 10 दिनों का अवकाश रहने वाला है. आपको बता दें कि बच्चों की विंटर वैकेशन भी जनवरी माह में आती हैं. इसलिए स्कूली बच्चों को अभी से छुट्टियों का इंतजार है. साथ ही बैंकर्स सहित सरकारी कार्यालयों में भी अवकाश रहेगा. इसकी लिस्ट जारी हो चुकी है.

स्कूली बच्चों की होंगी 10 दिन की छुट्टियां 
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2024 का होलीडे कैलेंडर जारी किया है. जिसमें  जनवरी 2024 में 2 छुट्टियों के अलावा 4 शनिवार और चार रविवार आपको सुकून देने वाले हैं. यानि ज्यादातर स्कूल जनवरी माह में 10 दिनों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा यदि ठंड ज्यादा होती है तो छोटे स्कूली बच्चों की छुट्टियां अलग से जोड़ी जाएंगी.  आपको बता दें कि यदि बैंक छुट्टियों की बात करें तो चार रविवार और दो शनिवार को छोड़कर भी लगभग 4 बैंक छुट्टियां है. जिनमें बैंक बंद रहेंगे. इसलिए बैंक संबंधी काम जल्द निपटा लें. अन्यथा फंस सकता है.  साथ ही घूमने की प्लानिंग करने से पहले भी छुट्टियों की लिस्ट देखना जरूरी है.. क्योंकि बैंक की छुट्टियां तो अक्सर हर राज्य की अलग होती है. लेकिन कुछ छुट्टियां कॅामन भी होती हैं.

तारीख दिन छुट्टी में मनाया गया
1 जनवरी 2024    सोमवार नए साल का दिन देश भर में
12 जनवरी 2024 शुक्रवार स्वामी विवेकानन्द जयन्ती पश्चिम बंगाल
13 जनवरी 2024 शनिवार लोहड़ी पंजाब और अन्य राज्य
14 जनवरी 2024 रविवार मकर संक्रांति कई राज्य 
15 जनवरी 2024 सोमवार पोंगल तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश
15 जनवरी 2024 सोमवार तिरुवल्लुवर दिवस तमिलनाडु
16 जनवरी 2024 मंगलवार टुसू पूजा पश्चिम बंगाल और असम
17 जनवरी 2024 बुधवार  गुरु गोविंद सिंह जयंती कई राज्य
23 जनवरी 2024 मंगलवार सुभाष चंद्र बोस जयंती कई राज्य
26 जनवरी 2024 शुक्रवार गणतंत्र दिवस पूरे भारत में
31 जनवरी 2024 बुधवार मी-डैम-मी-फी असम