IRCTC: सिर्फ इतने रुपए में मिल रहा केरल की सैर का मौका, हाउसबोट के साथ मिलेंगी ये तमाम सुविधाएं

Kerala Tour Package IRCTC: सावन का माह घुमकड़ी करने के लिहाज से अहम माना जाता है. क्योंकि लोग बरसात के मौसम में आउटिंग की प्लानिंग करते हैं. जिससे घूमने का आनंद दोगुना हो जाता है.

author-image
Sunder Singh
New Update
Kerala Tourism 1

सांकेतिक इमेज ( Photo Credit : News nation)

Kerala Tour Package IRCTC: सावन का माह घुमकड़ी करने के लिहाज से अहम माना जाता है. क्योंकि लोग बरसात के मौसम में आउटिंग की प्लानिंग करते हैं. जिससे घूमने का आनंद दोगुना हो जाता है. यदि आप भी इस मौसम में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की हो  सकती है. क्योंकि आईआरीसीटीसी मुन्नार की वादियों में घूमने के लिए शानदार व किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसका लाभ आप बहुत ही सस्ते में उठा सकते हैं. इस टूर पकैज में सैलानियों को तमाम तरह की सुविधाओं का लाभ भी दिया जा रहा है. यही नहीं ट्रैवल्स इंश्योरेंस का लाभ भी आपको इस टूर पैकेज में दिया जा रहा है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Budget 2024: इस वित्त मंत्री ने पेश किया था सबसे छोटा बजट, जानें क्या थी वजह

केरल का धार्मिक महत्व
आपको बता दें कि केरल को भगवान का देश भी कहा जाता है. जिसके चलते केरल का धार्मिक महत्व भी कम नहीं है.  इस मौसम में बहुत से लोग केरल राज्य की खूबसूरती देखने जाते हैं. आईआरसीटीसी ने केरल घूमने के लिए  Ravishing Kerala with Houseboat stay नाम से टूर पैकेज लॅान्च किया है. यह पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए निर्धारित किया गया है. जिसमें सैलानियों को मुख्य रूप से अलेप्पी, कोच्चि, कुमारकोम, मुन्नार, थेक्कडी जैसी शानदार जगहों की सैर करने का शानदार मौका मिल रहा है.  पैकेज में सैलानियों को ब्रेकफास्ट, लंच, डीनर के साथ थ्री स्टार होटल में रुकने की सुविधा मिल रही है. वहीं लोकल के लिए कैब की व्यवस्था आईआरसीटीसी ने की है. 

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

इतना आएगा खर्च
वहीं खर्च की बात करें तो व्यक्ति के लिए यह पैकेज 48,540 रुपये में बुक होगा. दो लोगों में यह 25,250 रुपये प्रति व्यक्ति बुक होगा. तो वही तीन लोगों के लिए 19,435 प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे. बच्चा यदि साथ है तो उसका अलग से पैसा देना होगा.  इस टूर पैकेज की ज्यादा जानकारी के लिए आधिकारिक बेवसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=SEH030 पर विजिट किया जा सकता है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • सस्ते में मिलेगा मुन्नार की हसीन वादियों में घूमने का अवसर
  • खाने-पीने से लेकर रुकने तक की सभी सुविधाएं पैकेज में इंक्लूड़
  • टूर पैकेज में ट्रैवल्स इंश्योरेंस का भी मिलेगा लाभ

Source : News Nation Bureau

Kerala Tour Package IRCTC booking Kerala Tour Package IRCTC price kerala lottery result kerala lottery result Kerala Tour Package IRCTC tour package kerala
      
Advertisment