IRCTC: सिर्फ 900 रुपए प्रतिमाह के खर्च में करें 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, किफायती है टूर पैकेज

7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों के अभिलाषी लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपके लिए बहुत ही किफायती टूर प्लान लेकर आया है. जिसमें आप सिर्फ 900 रुपए की ईएमआई में भी यात्रा कर सकते हैं.

author-image
Sunder Singh
New Update
irctc toor

सांकेतिक तस्वीर( Photo Credit : News Nation)

IRCTC Tour Packages: श्रावन का माह शुरू हुए पांच दिन बीत गये हैं. ऐसे में ज्यादातर लोग धार्मिक यात्रा करना पसंद करते हैं.  धार्मिक टूर प्लान कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि आईआरसीटीसी 7 ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कराने का टूर पैकेज लेकर आया है. जिसमें आपको रहने, खाने, पीने की चिंता करने की जरूरत नहीं है. पैकेज की खास बात ये है कि आप सिर्फ 900 रुपए प्रतिमाह के खर्च पर इसे पूरा कर सकते हैं. क्योंकि आईआरसीटीसी ने पैकेज के खर्च को ईएमआई में लेने की सुविधा यात्रियों को दी है. साथ ही पूरी यात्रा भारत गौरव ट्रेन के माध्यम से पूरी कराई जाएगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें : Train Cancel: आज फिर कैंसिल हुई 24 ट्रेनें, भारी बारिश बनी वजह, जानें कैंसिल ट्रेनों कि लिस्ट

पैकेज का शेड्यूल 
यह टूर पैकेज 11 जुलाई से शुरू होकर 5 अगस्त तक चलेगा. इसमें यात्रियों को कारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, भेंट द्वारका, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर, त्रयंबकेश्वर, घृष्णेश्वर और भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएं जाएंगे. टूर पैकेज की अवधि की बात करें तो 9 रात व 10 दिन निर्धारित किये गए हैं. साथ ही पैकेज के दौरान पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी ने उठाई है.  इसमें खाने-पीने से लेकर रहने की व्यवस्था की गई है. साथ ही जरूरत पड़ने पर गार्ड की व्यवस्था भी की जाएगी. सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी आईआरसीसीटी की ही जिम्मेदारी है... 

इतना आएगा खर्च 
पैकेज की सबसे मुख्य बात खर्च की अगर बात करें तो इसे कैटेगिरी वाइज डिवाइड किया गया है.. इसमें इकनोमिक क्‍लास से लेकर स्‍टैंडर्ड क्‍लास और कंफर्ट क्‍लास के लिए बुकिंग की जा सकती है. स्लीपर क्लास की बात करें तो तीन  व्‍यक्तियों के ठहरने के लिए बुकिंग 18925 रुपये होगी. वहीं 5 से 11 साल के बच्‍चों के लिए पैकेज प्राइस 15893 रुपये है. वहीं थर्ड एसी में 3 व्यक्तियों का किराया  31769 रुपए तय किया गया है. कंफर्ट कैटेगरी यानी सेकेंड एसी के लिए किराया प्रति व्‍यक्ति 42163 रुपये होगा. इस खर्च को आप ईएमआई में भी पे कर  सकते हैं.

HIGHLIGHTS

  • भारत गौरव से कराया जाएगा टूर, खाने पीने की भी सुविधा
  • 9 रात और 10 दिन का टूर पैकेज,  10 जुलाई से हुआ शुरू
  • ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली के लोगों को मिलेगा किफायती टूर पैकेज का लाभ 

Source : News Nation Bureau

INDIAN RAILWAYS irctc jyotirlinga yatra 2023 date IRCTC Tour Package irctc jyotirlinga yatra 2023 Seven Jyotirling Dharshan
      
Advertisment