/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/29/tirupati-21.jpg)
file photo( Photo Credit : News Nation)
IRCTC Tour Package: गर्मियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं. ऐसे में ज्यादातर परिवारों ने घूमने का प्लान करना शुरू कर दिया है. यदि आप भी छुट्टियों में घुमकड़ी करना चाहते हैं तो यह विकल्प आपके बहुत काम आ सकता है. क्योंकि आईआरसीटीसी सिर्फ 15900 रुपए में दक्षिण भारत (South India)घूमने का मौका दे रहा है. आपको बता दें कि यह यात्रा भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Tourist Train)से संपन्न कराई जाएगी. जिसमें खाने-पीने से लेकर ठहरने तक की व्यवस्था आईआरसीटीसी की रहेगी. साथ ही सुरक्षा व गाइड की चिंता करने की भी जरूरत सैलानियों को नहीं होगी.. /
यह भी पढ़ें : PM Kisan Nidhi: पीएम किसान निधि को लेकर बड़ा अपडेट, जून की इस तारीख को क्रेडिट होगी 14वीं किस्त
IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने स्वयं अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर ये जानकारी शेयर की है. जिसमें दर्शाया गया है कि 23 जून को यात्रा की शुरूआत साबरमती गुजरात से होगी. टूर की अवधि 7 दिन व 8 रात रखी गई है. साथ ही ठहरने से लेकर खाना-पीना व सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी आईआरसीटीसी की ही होगी. यात्रा के दौरान भारत गौरव ट्रेन साबरमती, नडियाद, आनंद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे स्टोपेज रहेगा. इन सभी स्टेशन पर बोर्डिंग व डीबोर्डिंग की सुविधा उपलब्ध रहेगी..
Immerse yourself in devotion at some of the most venerated temples of South India on the Divya Dakshin Darshan Yatra.
Book Now on https://t.co/P7WBplBhAC— IRCTC (@IRCTCofficial) May 26, 2023
यात्रा के दौरान क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
आपको बता दें कि आईआरसीटीसी ने यात्रा का नाम दिव्य दर्शन यात्रा दिया है. साथ ही दक्षिण भारत में आपको तिरुपति, कन्याकुमारी, रामेश्वरम और मदुरै आदि दिव्य स्थानों के दर्शन कराना निर्धारित किया गया है. जानकारी के मुताबिक, पैकेज में स्लीपर क्लास व थर्ड एसी में यात्रा कराई जाएगी. यात्रा की शुरूआत 23 जून को साबरमती से की जाएगी. जिसका प्रति व्यक्ति किराया 15900 रुपए रहेगा. ब्रेकफास्ट लंच और डीनर सभी की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से ही रहने वाली है.
HIGHLIGHTS
- खाने-पीने व ठहरने की चिंता करने की नहीं जरूरत
- आईआरसीटीसी स्लीपर और थर्ड एसी क्लास में दे रहा यात्रा का अवसर
- टूर की समय अवधि 7 दिन और 8 रात की गई निर्धारित
Source : News Nation Bureau