Advertisment

IRCTC: तिरुपति दर्शन के लिए फ्री में मिलेगी ये सुविधा, ऐसे लें लाभ

IRCTC Tourism 2021: यदि आप भी 25 दिसंबर को किसी देवधाम दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इस बार क्रिसमस (Christmas 2021) के अवसर पर आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको दर्शन के लिए खास पैकेज दे रहा है.

author-image
Sunder Singh
एडिट
New Update
tripati

file photo( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

IRCTC Tourism 2021: यदि आप भी 25 दिसंबर को किसी देवधाम दर्शन का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. इस बार क्रिसमस (Christmas 2021) के अवसर पर आईआरसीटीसी (IRCTC) आपको दर्शन  के लिए खास पैकेज दे रहा है. जिसमें आपको दो दिन की यात्रा करनी होगी. इसी यात्रा के दौरान आपको भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती भी घूमने का मौका मिलेगा. यात्रा आपको फ्लाइट द्वारा कराई जाएगी. साथ ही रुकने की लिए भी उचित स्थान दिया जाएगा. यदि आपका धर्मलाभ लेने का मन है तो यह विकल्प आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है. ज्यदा जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : Alert:31 दिसंबर तक कर लें ये काम पूरा, नहीं तो खा जाएंगे 7 लाख का गच्चा

अगर बच्चों के किराए की बात करें तो 5 से 11 साल तक के चाइल्ड विद बर्थ के लिए आपको 13,995 रुपये खर्च करने होंगे. इसके अलावा चाइल्ड विदआउट बर्थ के लिए 13,720 रुपये और 2 से 4 साल तक के बच्चे के लिए 11,510 रुपये खर्च करने होंगे. इस पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC Tourism के ऑफिशियल लिंक https://irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA10 पर क्लिक करना है. इसके अलावा आप इन फोन नंबर्स 9717641764, 9717648888 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

पैकेज का नाम - तिरुपति देवस्थानम (Tirupati Devasthanam)
ट्रैवलिंग मोड - फ्लाइट
डेस्टिनेशन कवर्ड - भगवान बालाजी मंदिर, पद्मावती मंदिर और श्री कालहस्ती
क्लास - कंफर्ट
होटल का नाम - होटल राज पार्क और होटल फॉर्च्यून केन्स
कुल सीट - 20
सफर की तारीख - 25 दिसंबर 2021

HIGHLIGHTS

  • 25 दिसंबर को इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं दर्शानार्थी
  • यात्रियों को सिर्फ दो दिन की करनी होगी यात्रा 
  • IRCTC ने किफायती पैकेज के साथ बताई यात्रा की डिटेल्स 

Source : News Nation Bureau

letest news Free flight facility Breaking news trending news irctc toll free number irctc tour packages list 2022 kaam ki baat irctc tour packages Andaman newsirctc tourism available to visit Tirupati Christmas 2021 आईआरसीटीसी टूर पैकेज IRCTC Tourism 2021
Advertisment
Advertisment
Advertisment